JOIN US-9918956492——————————————————
शालिमार कलरथाॅन सीजन -9 का हुआ आयोजन
राजधानी में रविवार को लोहिया पार्क में मानों रंगों का सागर लहरा गया। नन्हें-मुन्नों से लेकर बड़े-बूढ़े तक रंगों के रंग में रंगे हुए दिखाई दे रहे थे। मौका था कलरथाॅन लखनऊ – सीजन 9 के आयोजन का। शालिमार कलरथाॅन लखनऊ – सीजन 9 कार्यक्रम को विरासत और संस्कृति के शहर लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश पर्यटन के सहयोग द्वारा रविवार को डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन लखनऊ विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन पी. एन सिंह, पद्मभूषण राम वी सुतारजी और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर वाजिद खान द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकार मोहम्मद शकील,नेशनल अवार्डी वंदना सहगल, फोक सिंगर पद्मश्री मालिनी अवस्थी, शालीमार कॉर्प के डायरेक्टर कुणाल सेठ, कलरथाॅन के फाउंडर अहमद शरीफ, कलरथाॅन के मार्केटिंग हेड शम्स वारसी,दिल्ली आर्ट के फाउंडर योगेश सैनी, रेडियो मिर्ची , यूपी बिहार के क्लस्टर हेड नवाब राजा और पंकज धत्तरवाल, हिंदुस्तान टाइम्स की चीफ एडिटर सुनीता ऐरन, होटल हयात के जनरल मैनेजर कुमार शोबन, पूर्व उत्तर प्रदेश जिओ के स्टेट हेड प्रणय पी पाठक, सिंह ब्रोठेर्स के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह, आर जे विपुल,वेटेरन पोर्ट्रेट आर्टिस्ट लक्ष्मण कुमार, प्रसिद्ध पेंटर स्वपन भंडारी,विलास कुलकर्णी, प्रवीण उपाध्याय, शैलेन्द्र सिंह, विजय मीनोथिया,प्रसून पोद्दार, सुब्रता डे, संजीत बरवा, सुरेंद्र जगताप, नेशनल अवाडी रेअलिटिक रंगोली कलाकार प्रमोद साहू तथा दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु,इंदौर, ग्वालियर, रांची और कुछ अन्य शहरों से भी प्रसिद्ध कलाकार इस कार्यक्रम में मौजूद रहे ।
ग्वालियर घराने के प्रसिद्ध गायक फतेह अली खान और समूह ने नुसरत फतेह अली खान साहब जी को अपने सुफीयाने अंदाज़ में श्रद्धांजलि दी तथा बेंगलुरु स्थित ड्रम इवेंट इंडिया और स्थानीय बैंड ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत किया।
aशालीमार कलरथाॅन लखनऊ के इस सीजन में सबसे बड़ी खुली एयर आर्ट गैलरी की मेजबानी की गई तथा इस प्रदर्शनी का आयोजन उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम’ में वन वर्ल्ड’ के माध्यम से लोगो को अपनी कल्पना दुनिया को बताने का सुनेहरा मौका दिया, जिसमे दिए गए ग्लोब पर लोगों ने अपनी कल्पना और आइडियाज दिखाए।
सतीश संगम की रिपोर्ट———————————–
——————————————————————————————————————-
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read