रिपोर्टर-अभिषेक चतुर्वेदी ……………………………..
शहीद मनोज पाण्डेय के नाम पर मैट्रों स्टेशन का नामकरण किया जाये : गोपीचन्द पाण्डेय
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का गौरवशाली इतिहास वीरगाथाओं से परिपूर्ण है । आजादी से पहले और आजादी के बाद भी लखनऊ ने देश में वीरता का परचम सदा लहराया है । राजधानी के वीर सपूतों ने न केवल देश की सीमा पर जान गंवा कर सरहदों की रक्षा की है बल्की देश के अन्दर भी लखनऊ की सैन्य शक्ति ने शांति, सुरक्षा के लिये भी बलिदान दिये है । ऐसा ही एक नाम कारगिल में शहीद हुए परमवीरचक्रधारी मनोज पाण्डेय का है जिनकी स्मृति स्वरूप गोमती नगर में एक चौराहे का नामकरण और सौन्दर्यीकरण किया गया है । परंतु क्या कहा जाये राजनैतिक दलों का हाल जो चुनाव जीतने के लिये किसी भी स्तर तक उतर कर राजनीति कर सकते है ।
प्रेस क्लब में बुधवार को एक राजनैतिक पार्टी ने चुनावी मुद्दा बनाने के लिये लखनऊवासी परमवीरचक्रधारी शहीद मनोज पाण्डेय के पिता गोपीचन्द पाण्डेय को बिना बताये पत्रकार वार्ता में बुलाया और अमर शहीद के नाम को भुनाने के लिये मनोज पाण्डेय के नाम पर एक मैट्रों स्टेशन का नाम रखे जाने की अपील तक जारी कर दी । संवाददाता ने जब पार्टी के मीडिया प्रभारी से सवाल किया कि क्या पार्टी इस वर्ष होने वाले निकाय चुनाव लड़ने की तैयारियॉ कर रही है तब पहले तो वह हॉ कह गये पर बाद में बात का मतलब समझ आने पर कहने लगे कि चुनाव का मनोज पाण्डेय के मुद्दे से कोई सरोकार नहीं है । संवाददाता ने जब शहीद मनोज पाण्डेय के पिता गोपीचन्द पाण्डेय से सवाल पूछा कि क्या वे एक राजनैतिक दल के माध्यम से मनोज के नाम पर मैट्रों स्टेशन का नामकरण करवाना चाहते है तो उन्होनें जवाब देते हुए कहा कि उन्हे इस बाबत मालूम नहीं था और न ही इस राजनैतिक पार्टी ने उन्हे बताया था कि वे शहीद के नाम को राजनीति में भुनाने जा रहे है । उन्होनें कहा कि ये लोग मेरे पास केवल मनोज पाण्डेय के नाम पर मैट्रों स्टेशन के नामकरण के सिलसिले में प्रेस कांफरेंस करने की बात लेकर आये थे ।
पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने शहीद मनोज पाण्डेय के नाम पर किसी मैट्रों स्टेशन का नामकरण करने की बात करते हुए कहा कि मनोज पाण्डेय के जीवन चरित्र को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाये । उस मैट्रों स्टेशन में मनोज पाण्डेय और उनकें साथियों के चित्र लगवायें जाये ।
पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने तो एक कदम और आगे बढ़ाते हुए कश्मीर समस्या पर बीजेपी को घेरते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर तमाम आरोप लगा ड़ाले। गौरतलब है कि ये वही राजनैतिक पार्टी है जिसके अध्यक्ष एक नेता की मूर्ती तोड़ने के आरोप में जेल गये थे और अब राजधानी में रह कर राजनैतिक पैर जमाने का पूरा प्रयास कर रहे है ।
हमे उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में रिपोर्टर्स की आवश्यकता है संपर्क करे-9918956492