वोडाफोन ने उत्तर प्रदेश (पूर्व) में लॉन्च किया VoLTE

0
276
वोडाफोन ने उत्तरप्रदेश (पूर्व) में लाॅन्च किया VoLTE
व पूर्वी उत्तरप्रदेश के 26000़ नगरों और गांवों में वोडाफोन सुपरनेट 4G के उपभोक्ता पा सकेंगे मुफ्त VoLTE (Voice over LTE) VoLTE  सेवाओं का अनुभव
तेज़ काॅल सेट-अप टाईम के साथ पाएं एचडी गुणवत्ता की वाॅइस काॅल का अनुभव
वाॅइस और 4 जी डेटा एक साथ
अब तक 11,400 करोड़ रु का निवेश किया, इसमें पिछले साल किया गया 640+  करोड़ रु का निवेश भी शामिल है।
7222 साईट्स- 16 साईट्स प्रतिदिन’ लाॅन्च कर इनका काम पूरा किया।
लखनऊ, भारत के सबसे बड़े दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक वोडाफोन इण्डिया ने आज लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, इलाहाबाद, फैज़ाबाद शहरों मे और सर्कल के लगभग 26000 नगरों एवं गांवों में अपनी VoLTE  (Voice over LTE) VoLTE सेवाओं के लाॅन्च का ऐलान किया है। क्षेत्र के उपभोक्ता अब VoLTE  के माध्यम से काॅल कर सकेंगे और सुपर काॅल कनेक्ट के साथ एचडी गुणवत्ता की क्रिस्टल क्लीयर वाॅइस का अनुभव पा सकेंगे। वोडाफोन 4G  उपभोक्ता बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के वोडाफोन के डेटा स्ट्राॅन्ग नेटवर्क पर VoLTE सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं और सभी काॅल्स का शुल्क मौजूदा प्लान या पैक के अनुसार ही रहेगा।
वोडाफोन VoLTE सेवाओं के लाॅन्च का ऐलान करते हुए वोडाफोन इण्डिया में पूर्वी उत्तरप्रदेश के बिजनेस हैड निपुण शर्मा ने कहा, ‘‘हम अपने नेटवर्क के विस्तार, अपग्रेडेशन एवं आधुनिकीकरण के लिए पर्याप्त निवेश कर रहे हैं ताकि हमारे उपभोक्ता बेहतरीन सेवाओं और सहज कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकें। हमें खुशी है कि वोडाफोन पूर्वी उत्तरप्रदेश के 26000+ नगरों और गांवों में VoLTE सेवाओं का लाॅन्च करने जा रहा है। हमने पूर्वी उत्तरप्रदेश के उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए यह पहल की है जिसके द्वारा वे अपने स्मार्ट डिवाइसेज़ पर उच्चस्तरीय कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकेंगे।’’
हाल ही में वोडाफोन VoLTE सेवाओं का लाॅन्च महाराष्ट्र और गोवा, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक और पािश्चमी उत्तरप्रदेश में किया गया था और अगले कुछ महीनों में चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में इन सेवाआंे को विस्तारित किया जाएगा।
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here