वीडियो-एक सरकारी अस्पताल ऐसा भी

0
240

मिल रही बेहतर सुविधाएं, हो रहा बेहतर इलाज: पिपराईच सीएचसी का हालशमशाद/नजीब
——————-
गोरखपुर। हम हक़ीक़त में यकीन रखते हैं, सिर्फ कमियां लिखना और दिखाना ही हमारा काम नहीं, हम जनहित में सरकारी विभागों द्धारा दी जा रही बेहतर सुविधाओं को भी प्रमुखता से स्थान देते हैं।

https://youtu.be/z0Kck0k8byg

 
योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि हुई है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। इसी क्रम में सोमवार को हमारे संवाददाता ने पिपराईच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हालात का जायज़ा लिया । पिपराईच गोरखपुर से मात्र 17 किमी0 की दूरी पर है और इसकी सीमाएं जनपद कुशीनगर से जुडी है और यहाँ मरीजों की संख्या अधिक रहती है। इस केंद की व्यवस्था और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में अधीक्षक मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया की हम सब सीएचसी को बेहतर बनाने मॆ लगे है । योगी जी के सीएम बनने से सीएचसी की हालत मॆ सुधार आया है, यहां पर आने वाले मरीजों से सम्बन्धित लोगो को बेहतर सुविधा का लाभ मिल रहा जिसके कारण पहले की अपेक्षा मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है । पिपराईच सीएचसी के अधीक्षक डाक्टर मुकेश कुमार रस्तोगी ने कहा कि आगे भी हर सम्भव मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा दी जायगी, अधीक्षक ने बताया की पिपराईच सीएचसी प्रदेश के कायाकल्प योजना मॆ तीसरे स्थान पर था । मेरी पूरी टीम इस केंद्र को हर सम्भव बेहतर बनाने मॆ लगे हुए है । जिससे की सीएचसी को आने वाले समय में प्रथम स्थान मिल सके ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here