विधायक संजू देवी का भीदूण गांव में हुआ भव्य स्वागत

0
203
विधायक संजू देवी का भीदूण गांव में हुआ भव्य स्वागत

बसखारी अम्बेडकरनगर।  विधानसभा क्षेत्र टाण्डा की विधायक संजू देवी का ग्रामपंचायत भिदूण में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे ग्राम पंचायत की महिलाओं ने विधायक संजू देवी को ग्राम सभा में प्रवेश करने पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। तथा शिव मंदिर प्रांगण में स्वागत समारोह के साथ भंडारे का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची विधायक संजू देवी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए लोगों के द्वारा दिए जा रहे मान सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया। एवं कहा कि सरकार सभी को साथ लेकर विकास की धारा में जोड़ने का प्रयास कर रही है ।और विकास की गंगा गांव से होते हुए लोगों के घरों तक पहुंचेगी। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नजमुल हुदा सुबहानी उर्फ मुन्ना भाई, शिवपूजन वर्मा, अच्छेलाल ,श्याम बाबू, कन्हैया लाल निषाद, हरि ओम ,बृजेश ,रामसागर, सच्चा राम गुप्ता ,हरिबचन प्रजापति, इंद्रजीत ,राम जी , राजेंद्र प्रसाद, ग्राम प्रधान अंगद निषाद ,विनोद कुमार, मोती लाल यादव के साथ अन्य लोगों का भी स्वागत ग्रामीणों द्वारा किया गया। वहीं ग्रामीणों के अथाह प्रेम को देखते हुए विधायक संजू देवी ने उपस्थित लोगों के ऊपर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया ।तथा ग्रामीणों द्वारा दिए जा रहे प्यार दुलार के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर विकास मोदनवाल,सन्तलाल, राजू निषाद,उमाशंकर गुप्ता, सीताराम, शिवपूजन निषाद,प्रदीप, रामचेत गुप्ता के साथ भिदूण के नागरिक एवं क्षेत्र के अन्य लोग मौजूद रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here