वाहन चोरो के गिरोह का खुलासा चार शातिर चोर गिरफ्तार

0
234
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे—–

वाहन चोरो के गिरोह का खुलासा चार शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की 06 अदद मोटर साईकिलें बरामदः-

बहराइच।सुनील कुमार सक्सेना, पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्व चलाये गये अभियान के तहत जनपद मे घटित वाहन चोरी की घटनाओ के अनावरण व वाहन चोरो के गिरोह पर अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश उ0नि0 नवीन कुमार मिश्र प्रभारी स्वाट टीम, बहराइच को दिया गया था। उक्त निर्देश के अनुक्रम में श्री कमलेश दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्री सिद्वार्थ तोमर, क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में दि0-05.08.2017 को प्रभारी स्वाट टीम मय हमराही के पतारसी-सुरागरसी में मामूर होकर थाना को0 नगर मे झिंगहा घाट पर मौजूद थे, वही पर गस्त करते हुए उ0नि0 भगवान यादव मय हमराहीयान मिले तभी जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि चार व्यक्ति चोरी की मोटर साईकिले लेकर वशीरगंज की तरफ से आने वाले है जो मोटर साईकिल के नम्बर प्लेट बदलकर व फर्जी कागजात तैयार करते है। ये मोटर साईकिले नेपाल बेचने के लिए लेकर जाने वाले है। इस सूचना पर विश्वास कर हमराही फोर्स को मकसद बताकर झिंगहा घाट स्थित हनुमान जी की बडी मूर्ति के पास छिप कर इन्तजार करने लगे। कुछ समय पश्चात चार मोटर साईकिल से आते हुए व्यक्ति दिखाई दिये, इन्हे रोकने का इशारा किया गया तो ये वापस भागने लगे हमराहीयों कीे सहायता से चारो व्यक्यिो को मोटर साईकिल समेत पकड लिया गया। पूॅछ-ताछ करने पर अभियुक्तो की निशानदेही पर सदर अस्पताल बहराइच से 02 अन्य मोटर साईकिले बरामद किया गया। पूॅछ-ताछ करने पर चारो अभियुक्तो ने बताया कि बरामद हुई 06 ंमोटर साइकिले चोरी की है जिसमे से 02 मो0 सा0 कोतवाली नगर से, एक मो0सा0 को0नानपारा से, एक मो0सा0 जरवल रोड से और दो मो0सा0 लखीमपुर से चोरी किया था। चारो अभियुक्तो को प्रातः 04ः15 बजे हिरासत मे लेकर थाना को0 नगर मे मु0अ0सं0ः-निल/17 धारा 41/411/419/420 भादवि पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। दौरान पूॅछताछ अभियुक्तगणों ने स्वीकार किया कि चारो लोग मिल कर मोटर साईकिल चुराया करते थे।


नाम-पता अभियुक्तगण प्रहलाद गुप्ता उर्फ नवनीत पुत्र प्रदीप कुमार नि0 घसियारीपुरा थाना को0 नगर जनपद बहराइच।नन्हे उर्फ अश्वनी गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता नि0 मो0 गुलामअलीपुरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच।
रिन्कू उर्फ राजेश पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय ग्राम विरतिहनपुरवा मौजा शिवपुर बैरागी थाना विश्शेवरगंज जनपद बहराइच।हर्षित शर्मा पुत्र अमरनाथ शर्मा नि0 मो0 गुलामअलीपुरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच।


बरामदगी का विवरण
6अदद मोटर साईकिलेअपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 284/16 धारा 457/380/411 भा0द0वि थाना दरगाह शरीफ विरूद्व प्रहलाद गुप्ता उर्फ नवनीत पुत्र प्रदीप कुमार नि0 घसियारीपुरा थाना को0 नगर जनपद बहराइच व नन्हे उर्फ अश्वनी गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता नि0 मो0 गुलामअलीपुरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच गिरफ्तारी टीम
उ0नि0 नवीन कुमार मित्र प्रभारी स्वाट टीम, बहराइच का0 ज्ञान बहादुर सिंह स्वाट टीमका0 आशीष कुमार जायसवाल संर्विलान्स सेल
गिरफ्तारी टीम को0 नगर
उ0नि0 भगवान यादव को0 नगर का0 विकास गोड को0 नगर 
का0 मधुर यादव को0 नगर
उपरोक्त सराहनीय कार्य  के लिए उत्साहवर्धन हेतू  5000/-रूपये का नगद पुरूस्कार पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रदान किया गया।

https://www.youtube.com/watch?v=w6cdBpoBLvo


डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here