वार्षिक साइन्टीफिक कांफ्रेन्स का आयोजन 1 अप्रैल को

0
194

गोरखपुर। आब्स व गायनी सोसायटी की अध्यक्ष डा0 मधु गुलाटी एंव सचिव डा0 प्रतिभा गुप्ता ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि सोसायटी द्वारा 1 अप्रैल को होटल क्लार्क इन ग्राण्ड में वार्षिक साइन्टीफिक कांफ्रेन्स का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में देश के प्रख्यात स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे।
https://youtu.be/UXHGzISwc2A

उन्होने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्वेश्य मरीजों के स्वास्थ्य एंव स्त्री व प्रसूति रोग सम्बन्धी जानकारियों को प्राप्त करना एंव उस पर विस्तृत चर्चा करना है। आयोजन के मुख्य आकर्षण दिल्ली के सफदरजंग हास्पिटल की विभागाध्यक्ष डा0 प्रतिमा मित्तल, कोलकाता के डा0 आशीष मुखोपाध्याय व फरीदाबाद की प्रख्यात डा0 माला अरोडा के ब्याख्यान होंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here