वाइक के आपने सामने की टक्कर में प्रधान सहित दो घायल

0
260

ज्वाइन करे 9918956492………
वाइक के आपने सामने की टक्कर में प्रधान सहित दो घायल


सहजनवा गोरखपुर-स्थानीय थाना क्षेत्र के लुचुई ओवरब्रिज पर दो वाइक सवारो के आमने सामने की टक्कर में प्रधान सहित दो लोग घायल हो गए जिनकी हालत चिन्ता जनक बताई जा रही है सहजनवा संवादाता से मिली जानकारी से फूलचन्द्र पुत्र सिद्धनाथ निवासी भैसला रविवार को पैसन प्रो से किसी रिश्तेदार की बारात में गए थे सोमवार को दिन में 12 बजे के लगभग वह वापस घर जा रहा था वही नारंगपटी के प्रधान विजयनारायन त्रिपाठी पुत्र चिंतामणि त्रिपाठी अपनी पैशन प्रो वाइक से किसी कार्य के लिये सहजनवा आ रहे थे अभी लुचुई ओवरब्रिज पर पहुचे ही थे कि नशे की हालत में दूसरे वाइक सवार ने इनकी वाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल होकर सड़क पर छटपटाने लगे सुचाना पर पहुची पुलिस ने दोनों घायलों को वाहन में लादकर सीएचसी लाई हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here