वरिष्ठ भाजपा नेता की दुकानों पर आयकर विभाग की टीम ने मारा छापा

0
196
टाण्डा अम्बेडकरनगर।केन्द्र सरकार द्वारा एक हजार और पाँच सौ की नोट बन्द करने के बाद अब व्यपरियो के प्रतिष्ठानों पर छापा पड़ना शुरू हो गया है।आज टाण्डा नगर के चौक हयातगंज स्थित गोल्डी मसाले के एजेन्ट व्यवसायी व भाजपा नेता दीपक केडिया की नगर स्थित चौक हयातगंज व कान्हा काम्प्लेक्स स्थित दुकानों पर आयकर विभाग के उपायुक्त पंकज पाण्डेय के नेतृत्व में आई टीम ने छापा मारा टीम ने पहले दुकानदार को अपने कब्जे में लेने के साथ मोबाईल फोन कब्जे में ले लिया ।आयकर उपायुक्त के साथ भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स भी मौजूद रही इसी बीच भारी संख्या में नगर के व्यापारियो ने पहुँचकर हंगामा व नारे बाजी करने लगे जिसके कारण टाण्डा कोतवाली थाना अलीगंज थाना इब्राहिमपुर थाना हंसवर व महिला थानाध्यक्ष रेनू सिंह भी महिला सिपाहियो के साथ पहुँच गई।
        आयकर विभाग के अधिकारियो ने दीपक केडिया के कैश लाकर मिलान के साथ ही खाता बही के अलावा दुकान व गोदामो में रखे सामानों का लगभग 4 घण्टे तक मिलान किया।इस बीच व्यापारियो का आक्रोश बढ़ता जा रहा था जिसपर व्यवसायी दीपक केडिया ने दुकान के अन्दर से स्वम निकल कर आक्रोशित व्यापारियो से शान्त रहने की अपील करते हुए बताया की हमने जो नोट बंदी के दौरान रूपया जमा किया था और आयकर विभाग की नोटिस के जवाब में जो बैलेंस शीट दिया था उसी का सत्यापन कर रहे है तब जाकर व्यापारी शान्त हुए।आयकर विभाग की छापेमारी की जानकारी होते ही टाण्डा चौक की सर्राफा मण्डी खटाखट बन्द हो गई और सभी व्यापारी दीपक केडिया की दुकान के सामने पहुँच गए।नोट बन्दी के बाद आज हुई इस कार्यवाही से नगर सहित आसपास में व्यापारी भी दहशत में दिखाई पड़े हर कोई इस छापे मारी को लेकर तरह तरह की चर्चा करते देखा जा रहा है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here