लापरवाही के चलते विज्ञान की परीक्षा में कम पड़े पर्चे, छात्रों ने काटा हंगामा 

0
185
लापरवाही के चलते विज्ञान की परीक्षा में कम पड़े पर्चे, छात्रों ने काटा हंगामा
मोहनलालगंज।निगोहां में शनिवार को विज्ञान की दोबारा हुयी परीक्षा मे शनिवार को प्रनपत्रो के कम होने पर हडकम्प मच गया। जिसके बाद इसकी जानकारी केन्द्र प्रभारी ने कन्ट्रोल रूम पर दी जिसके बाद कालेज का एक दल मोहनालागंज के नवजीवन इण्टर कालेज से पर्चा लाकर बच्चो को बांटा गया।
उधर जिला विद्यालय निरीक्षक का भी दल पर्चे लेकर पहुंचा।वही बाहर निकले बच्चो ने देर से पर्चा दिये जाने के बाद समय न देने का आरोप लगाकर कालेज के गेट पर हंगामा काटा।शनिवार के निगोहां के सत्यनारायण इण्टर कालेज मे विज्ञान की हो रही दोबारा परीक्षा मे 704 बच्चे बैठे थे। और सुबह 7.15 पर जैसे ही प्रनपत्रो का लिफाफा खोला तो उसमे विज्ञान हिन्दी के 66 पर्चे कम निकले इस पर कालजे प्रासन मे हडकम्प मच गया। और परीक्षा प्रभारी ने इसकी जानकारी बोर्ड परीक्षा के कन्ट्रोल रूम दी जिसके बाद मिले निर्दे पर कालेज का एक दल मोहनलालगंज के नवजीवन इण्टर कालेज आया और यहां मिले 65 पर्चे लेकर कालेज करीब 8 बजे पहुंचकर बच्चो को बांटा और उधर जिला विधालय निरीक्षक का सचल दल मोहनलालगंज के काीवर से 25 पर्चे लेकर 8.20 पर निगोहां पहुचा जिसमे से एक पर्चा निकाल बचे एक बच्चे को दिया। जिसके बाद सुचारू रूप से परीक्षा चल सकी।वही परीक्षा छूटने पर  बाहर निकले मुकुल, अभिजीत,राजेश, विशाल, सत्यम, अमन, राहुल ने कहाकि एक तो देर से पर्चा मिले और समय न बढाये जाने का आरोप लगाकर कालेज के गेट पर हंगामा काटा जिसे देखकर डियूटी पर लगे पुलिस कर्मियो ने हंगामा कर रहे बच्चो को कालेज से हटा दिया। वही कालेज के परीक्षा प्रभारी बीसी शुक्ला ने बताया कि हिन्दी की जगह पर अग्रेजी के पर्चे आ गये थे। जिन्हे समय से मंगवाकर बच्चो को बांट दिया गया बच्चो को परीक्षा देने मे कोई असुविधा नही हुयी।
सत्यनारायण मे नकल करते पकडा गया कशीशवर का छात्र
सत्यनारायण कालेज मे जिला विद्यालय निरीक्षक का दस्ता जब कमरा नम्बर सात मे चेकिंग करने पहुंचा तो कमरे मे बैठा काीवर का छात्र रामरतन कुछ असहज दिखा और उसकी हरकते देख दस्ते ने जब तलाी ली तो उसके पास से विज्ञान विषय की गाइड मिली यह देखकर कालेज मे परीक्षा दे रहे बच्चो के साथ कालेज मे डियूटी दे रहे टीचरो के हो उड गये। उसके बाद दस्ते ने कार्यवायी करते हुये केन्द्र प्रभारी को मुकदमा दर्ज कराने के निर्दे दिये। इस पर केन्द्र प्रभारी बीसी शुक्ला ने निगोहां थाने पर जाकर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
नकलची पकडने के बाद थाने से लेकर कालेज तक मंडराता रहा शिक्षा माफिया
ग्रामीणो ने बताया कि निगोहां के सत्यनारायण इण्टर कालेज मे जब नकल करते एक छात्रा पकडा गया तो इसकी जानाकारी कालेज के बाहर खडे लोगो के पास आ गयी इसके बाद इलाके का एक शिक्षा माफिया कालेज के पास अपनी कार से घूमने लगा और जब कालेज के प्रभारी निगोहां थाने पर मुकदमा दर्ज कराने के लिये गये तो वहां पर भी माफिया कार लेकर पहुंच गया। पर मीडिया कर्मियो को देखकर वहां से भी निकल गया।
मुकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
——————————————————————————————————————-
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here