लखनऊ पुस्तक मेला इस बार लगेगा नई जगह पर

0
245
लखनऊ,। लखनऊ पुस्तक मेला इस बार गोमतीनगर में लगेेगा। यह मेला 27 अप्रैल से छह मई तक भारतीय रिजर्व बैंक के सामने स्थित उत्तरप्रदेश संगीत नाटक अकादमी के लान में विधिवत आयोजित होगा।
मेला संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि नये स्थल पर यह मेला नई रंगत में नजर आएगा। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ थीम पर आधारित इस 10 दिवसीय मेले के साथ ही इस बार अंकुरम् शिक्षा महोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों को माॅडल स्कूलांे में रूपांतरित करने में जुटी आई-केअर संस्था के सहयोग से होने वाले इस महोत्सव के अंतर्गत बच्चों की अभिव्यक्ति और प्रतिभा से लोगों को रूबरू कराने का प्रयत्न किया जाएगा। मेले के लिए लगभग 80 स्टालों की रूपरेखा बनाई गई है।
इसके साथ ही अन्य संस्थाओं के सहयोग से विविध साहित्यिक-सांस्कृतिक आयोजनों का खाका भी पुस्तक मेले के लिए तैयार किया जा रहा है। हमेशा की तरह मेले में इस बार भी कई नये प्रकाशन संस्थान और संस्थाएं जुड़ रहे हैं।
———————————————————————————————————————
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here