मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में शनिवार को रोटी बैंक मलिहाबाद ने झाकरबाग,गरीबो की बस्ती और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गरीबों और मजलूमों को खाना वितरित किया और मलिहाबाद की रहने वाली निदा गौहर खान ने अपना जन्मदिन गरीबो और मजलूमो के बीच मे केक काटकर मनाया।रोटी बैंक प्रत्येक शनिवार को मलिहाबाद क्षेत्र में रोटी बाटने का कार्य कर रही है।
इस मौके पर अटलदास मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री ब्रम्हज्योति महाराज,राजबाला रावत,सुरेश यादव सहित कई सम्मानित लोग शामिल हुए कोऑर्डिनेटर शेर खान ने बताया रोटी बैंक पूरे क्षेत्र के हर एक गांव के गरीब लोगो को चिन्हित कर उनको रोटी उपलब्ध करवाई जाएगी।और गाँवो के गरीब घरों के बच्चों का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया जाएगा।और आने वाले शनिवार को गरीब बच्चों को स्कूली बैग और पानी की बोतल पेंसिल बॉक्स आदि वितरित किये जाएंगे।और हमारा उद्देश्य क्षेत्र में कोई भी भूखा न सोए और धीरे धीरे सभी के सहयोग से पूरे जिले में रोटी बैंक को सुचारू रूप से चलाया जाएगा।
पंचदेव यादव की रिपोर्ट