रिलायंस जियो का ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ऑफर 31 मार्च 2017 को खत्म हो जाएगा। वैसे, ग्राहकों के पास रिलायंस जियो की सेवाओं को किफायती दरों में पाने के लिए रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन का विकल्प है। रिलायंस जियो यूज़र शुक्रवार (31 मार्च) तक जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। भले ही यह ऑफर लुभाने वाला हो, लेकिन अब तक कई यूज़र ने जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है। इस वजह से कंपनी जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा सकती है।
यह जानकारी टेलीएनेलिसिस द्वारा दी गई है। रिपोर्ट में रिलायंस जियो के सूत्रों के हवाले से खबर दी गई है कि उम्मीद से कम साइन अप होने के कारण जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने की आखिरी तारीख बढ़ाई जा सकती है। बताया गया है कि टेलीकॉम कंपनी आखिरी तारीख को बढ़ाने का फैसला कर सकती है, क्योंकि अभी तक 10 करोड़ ग्राहकों में से सिर्फ 2.2-2.7 करोड़ ग्राहकों ने प्राइम सब्सक्रिप्शन लिया है। यह आंकड़ा कंपनी द्वारा प्राइम मेंबरशिप के लिए तय किए गए लक्ष्य का आधा है। हालांकि, अभी आखिरी फैसला नहीं लिया गया है।
रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए मिल सकता है और वक्त
Also read