भारत की राजनीति में अब पाकिस्तान ने भी दस्तख दे दी है. जैसे जैसे 2019 के लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं वैसे वैसे कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी घमासान भी तेज़ होता जा रहा है.
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व ग्रहमंत्री रहमान मलिक ने ट्विटर पर लिखा कि राहुल भारत के अगले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं और PM मोदी उनसे घबराए हुए हैं. रहमान मालिक के इस ट्वीट पर भारत मे प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है.
RG is ur next PM therefore respect him.
I in humble capacity all alone have exposed your RAW / PM Modi in the world & the world media is paying more attention to my substantive evidence based tweets agst PM Modi not your abuses to me.Stop abusing &grow up dear Indian abusers https://t.co/U1A2BJ1V6Z— Senator Rehman Malik (@SenRehmanMalik) September 24, 2018
BJP ने कांग्रेस पर हमला करते हुए पार्टी पर पाकिस्तान से मिलकर PM मोदी के खिलाफ अभियान चलाने का आरोप लगाया. BJP के मुताबिक राहुल गांधी के ट्वीट को पाकिस्तान टैग कर रहा है और कांग्रेस को बताना चाहिए कि पाकिस्तान के साथ उसने क्या समझौता किया है.
Rahul Gandhi says ‘Modi Hatao’
Pakistan says ‘Modi Hatao’Now Pakistan also supports Rahul Gandhi’s baseless allegations against PM Modi.
Is Congress forming an International Mahagathbandhan against PM Modi?#NaPakNaCongresshttps://t.co/eHBs0DGfBP
— Amit Shah (@AmitShah) September 22, 2018
BJP के राष्ट्रिय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि रहमान मालिक राहुल गांधी का प्रचार कर रहे हैं. उधर BJP अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी पर वार करते हुए ट्विटर पर लिखा – राहुल गांधी कहते हैं मोदी हटाओ, पाकिस्तान कहता है मोदी हटाओ. क्या कांग्रेस PM मोदी के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय महागठबंधन बना रही है?
Amit Shahji,
Congress doesn’t need certificates from traitors of freedom movement.
Pl brush up ur knowledge – Congress taught befitting lessons to Pak in 1947, 1965 & 1971.
U only invoke Pak when answerless on issues of corruption. https://t.co/8RvLyAkmrx
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 22, 2018