राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता अनिल दुबे ने पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित की

0
1454


उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के देहांत के बाद उनके पार्थिव शरीर शनिवार रात लखनऊ से पंतनगर पहुंचा. पंतनगर एयरपोर्ट से खुली गाड़ी में रखकर हल्द्वानी लाया गया. इस दौरान लोगों ने पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि दी। रविवार को एनडी का अंतिम संस्कार किया गया.

वहीँ लखनऊ में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने भी पूर्व मुख्यमंत्री, केन्द्र में विभिन्न विभागों में मंत्री तथा आन्ध्र प्रदेष के पूर्व राज्यपाल रह चुके श्री नारायन दत्त तिवारी के पार्थिव शरीर पर विधान भवन के सभागार में पुष्पांजलि अर्पित करते हुये अपनी भावभीनी श्रद्वांजलि अर्पित की.

इस दौरान दुबे ने कहा कि भारतीय राजनीति में तिवारी जी का बड़ा कद था उनके निधन से समाज व राजनीतिक क्षेत्र में जो क्षति हुयी है वह अपूर्णनीय है. उन्हें विकास पुरूष के रूप में हमेषा याद किया जायेगा.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here