राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता-2018 का समापन

0
218
लखनऊ, 29 जून 2018। उ0प्र0 योग एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रही तीन दिवसीय 36वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता-2018 के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ0 धर्म सिंह सैनी, आयुष मंत्री, उ0प्र0 सरकार ने गणेश प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप के मुख्य अधिशाषी निदेशक, आर0के0 अग्रवाल, इस्मा जहीर, अध्यक्ष, लखनऊ योग एसोसिएशन, बीबीडी विश्वविद्यालय के कुलपति, डाॅ0 ए0के0 मित्तल, रजिस्ट्रार, डाॅ0 सुधर्मा सिंह, डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर, डाॅ0 एस0एम0के0 रिज़वी, समृद्धि त्यागी एवं तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत युवा प्रतिभागी प्राची ने आर्टिस्टिक सोलो कर प्रस्तुत किया, जिसे देखकर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस योग टीम ने फ्री फ्लो डांस का प्रर्दशन किया, जो दर्शको द्वारा सराहनीय रहा। आर0के0 अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि ने एक-दूसरे को अंग वस्त्रम्, पगड़ी एवं रुद्राक्ष माला पहना कर स्वागत अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि, डाॅ0 सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि योग कार्यक्रम की आवश्यकता हजारों वर्ष पहले थी लेकिन उसे घुमा दिया जा रहा था। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि योग किसी धर्म, जाति या मज़हब का नहीं और न तो इस पर किसी का विशेषाधिकार है, यह सभी के लिए है। इस अवसर पर डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता को याद करते हुए कहा कि डाॅ0 दास को वर्षों से जानता हूँ, जिन्होने शिक्षा और खेल को उत्तर प्रदेश में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में नई ऊचांइयों तक पहुचाया। आज भारत में कोई ऐसा परिवार नहीं है जो किसी बीमारी से पीड़ित न हो, भारत ही नहीं पूरे विश्व को हर बीमारी से दूर रखना है तो योग करना आवश्यक है। प्रधानमंत्री मंत्री जी के उल्लेखनीय प्रयासो से योग को विश्व स्तर पर नई पहचान प्राप्त हुई। इन्होेनें यह भी कहा कि कक्षा 1 से 12 तक योग शिक्षा अनिवार्य करने की योजना पर अमल करने की तैयारी चल रही है। तत्पश्चात् विजयी प्रतिभागियों को ट्राफी मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। अन्त में डाॅ0 यश पाराशर, सेक्रेटरी जनरल, यू0पी0 योग एसोसिएशन ने विशेष रुप से डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी अतिथिगण, संयोजकों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
बालिका आर्टिस्टिक सोलो जूनियर वर्ग प्रतियोगिता
स्थान नाम जिला
प्रथम प्राची मेरठ
द्वितीय शर्मिष्ठा गाजियबाद
तृतीय भावी जैन गाजियाबाद
बालक आर्टिस्टिक सोलो जूनियर वर्ग प्रतियोगिता
प्रथम उज्जवल मेरठ
द्वितीय सिद्धान्त सहारनपुर
तृतीय हरीश कुमार गोण्डा
बालिका आर्टिस्टिक सोलो सीनियर वर्ग प्रतियोगिता
स्थान नाम जिला
प्रथम प्रगति जायसवाल वाराणसी
महिमावाराणसी
द्वितीय रितुम्बरा गाजियाबाद
तृतीय सुबोध यादव वाराणसी
सुरभि सिंह यादव जौनपुर
बालक आर्टिस्टिक सोलो सीनियर वर्ग प्रतियोगिता
प्रथम जितेन्द्र गाजियाबाद
द्वितीय प्रवीण पाठक बुलन्दशहर
तृतीय राजीव कुमार यू0पी0 पुलिस
बालिका आर्टिस्टिक पेयर जूनियर वर्ग प्रतियोगिता
स्थान नाम जिला
प्रथम भावी जैन और अकशिका गाजियाबाद
द्वितीय हर्षिका और अराना गाजियाबाद
द्वितीय श्रमिष्ठा और सुग्रा गाजियाबाद
तृतीय प्रगति और प्रज्ञा गाजियाबाद
बालक आर्टिस्टिक पेयर जूनियर वर्ग प्रतियोगिता
प्रथम सिद्धान्त और आलम्भा सहारनपुर
द्वितीय अनुज और प्रीत सहारनपुर
तृतीय अनुराग और युवराज रायबरेली
बालिका रिदमिक जूनियर वर्ग प्रतियोगिता
स्थान नाम जिला
प्रथम श्रमिष्ठा और सुग्रा गाजियाबाद
द्वितीय भावी और प्रतीक्षा गाजियाबाद
तृतीय दिशान्या और आर्ना गाजियाबाद
बालक रिदमिक जूनियर वर्ग प्रतियोगिता
प्रथम आदित्य और सिद्धार्थ सहारनपुर
द्वितीय विकास और केशव मुरादाबाद
तृतीय अनिरुद्ध और जितेन्द्र सहारनपुर
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here