BRIJENDRA BAHADUR MAURYA——-
चौक चांदी लूट का खुलासा; वाट्सअप पर मैसेज भेज कर मैनेजर देता था सूचना
17 किलो चांदी के साथ तीन गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी
लखनऊ। राजधानी के चौक स्थित सर्राफा बाजार में लुई चांदी लूट की सनसनीखेज घटना का खुलासा शुक्रवार को चौक थाने पर एसपी पश्चिमी विकास चन्द्र पाण्डेय के किया। व्यापारी के मैनेजर समेत 3 लोगों को अरेस्ट किया गया है। पुलिस के मुताबिक मैनेजर के कहने पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने 17 किलो चांदी भी बरामद की है। एसपी वेस्ट ने बताया कि व्यापारी का मैनेजर मोबाइल पर एसएमएस भेज कर लोकेशन की सूचना देता था। उन्होंने बताया कि इस पूरे घटनक्रम में मैनेजर हरीश चंद्र शर्मा मास्टर माइंड था। उसने अपने साथियों को एसएमएस और व्हाट्सएप्प के जरिए व्यापारी रितेश की हर मूवमेंट की जानकारी दी। जब चांदी के ब्रिक कार में रखे गए तो उसने अपने साथी राजेश शर्मा और सुरज शर्मा को इसकी जानकारी दे दी। उसने मैसेज से बता दिया कि कार में 80 किलो चांदी रख दी गई है। साथ ही उसपर शक न हो इस लिए वो रितेश को लेने चला गया। एसपी ने बताया कि इस मामले में शामिल 3 लोग फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। 80 किलो चांदी में से 17 किलो बरामद हुई है।
बतातें चलें कि आगरा के ऐलनगंज निवासी सोने-चांदी का व्यापारी रितेश सोनी 4 सितंबर को कार से अपने ड्राइवर चंद्र प्रकाश और मैनेजर हरीश के साथ चांदी खरीदने के लिए लखनऊ आया था। रितेश सोनी ने चौक स्थित शिवम ट्रेडर्स से 80 किलो चांदी खरीदी थी। रितेश ने पांच बैग में चांदी की ब्रिक को भरवाया था। चांदी की खरीद फरोख्त करने के बाद रितेश ने अपने कर्मचारियों के साथ फूलवाली गली में किराए पर कमरा लिया था। सुरक्षा के लिहाज से वह रात में आगरा वापस नहीं लौटना चाहता था। फूलवाली गली की तंग गली में कमरा लेने के बाद रितेश के ड्राइवर ने कार करीब एक किमी दूर काली मंदिर के पास खड़ी की थी। तीनों को सुबह चार बजे आगरा के लिए निकलना था, उसी दौरान ये घटना हुई थी।
https://www.youtube.com/watch?v=WibAR5bvXQM