रण समर फाउंडेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण पर गोष्ठी का आयोजन

0
239

रण समर फ़ाउंडेशन द्वारा महिला सशक्तीकरण पर गोष्ठी का आयोजन

कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और सिने अभिनेत्री भाग्यश्री हुई शामिल ।

बाराबंकी के ददौरा गाँव की प्रधान श्रीमती कल्पना तिवारी को सम्मानित किया गया ।

लखनऊ 4 अप्रैल 2018 : रण समर फ़ाउंडेशन की ओर से 3 अप्रैल को रेडिएन्स बंक्वेट भूतनाथ मार्केट इन्दिरा नगर मे महिला सशक्तीकरण विषय पर एक संगोष्ठी और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रफेसर रीता बहुगुणा जोशी जी और विशिष्ट अतिथि के रूप मे फिल्म मैंने प्यार किया की मशहूर नायिका भाग्यश्री मौजूद रहीं । इस मौके पर संस्था द्वारा बाराबंकी के ददौरा गाँव की तीन गरीब लड़कियों आकांक्षा मिश्रा , क्षमा यादव और बबीता यादव की शिक्षा की ज़िम्मेदारी ली और इन्हे पुरस्कृत करते हुए चेक प्रदान किए गए ।फ़ाउंडेशन के मिशन मे सहयोग करने हेतु बाराबंकी के ददौरा गाँव की प्रधान श्रीमती कल्पना तिवारी को सम्मानित किया गया।

संगोष्ठी के दौरान बच्चों और कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गयी जिसमे सबसे पहले राजकीय बाल गृह मोती नगर की  बालिका आशा, चाँदनी, निशा , कोमल और मोहिनी ने अलबेला साजन गाने पर प्रस्तुति दी इसके बाद प्रेरणा ने क्लासिकल डांस पेश कर सबको आनंदित कर दिया ।

इस अवसर पर संस्था की प्रेसिडेंट , मुंबई हाइ कोर्ट मे अधिवक्ता तथा पूर्व प्रशाश्निक अधिकारी श्रीमती आभा सिंह ने बताया कि देश का प्रत्येक नागरिक शिक्षित हो खासकर एक महिला का शिक्षित होना बहुत जरूरी है जो कि परिवार कि धुरी होती है अगर वही शिक्षित नहीं होगी तो सशक्त समाज कि कल्पना करना भी मुमकिन नहीं है आभा सिंह ने कहा कि वे महिलाओं को स्वावलंबी बनने के तरीके सिखाएँगी ।

मुंबई से पधारीं सिने अभिनेत्री भाग्यश्री ने कहा कि महिलाओं को शिक्षा देना बहित जरूरी है शहर और गाँव मे बहुत अंतर है गाँव मे आज भी लड़कों कि अपेक्षा लड़कियों की शिक्षा पर ज़ोर नहीं दिया जाता । हम महिलाओं की सशक्तीकरण की बात करते हैं लेकिन ये सब बिना एडुकेशन के मुमकिन नहीं है जब महिलाएं शिक्षित और सशक्त होंगी तो वे अपने अधिकारों को जान सकेंगी अपने हक़ के लिए आवाज़ उठा सकेंगी ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं उत्तर प्रदेश सरकार मे कैबिनेट मंत्री प्रफेसर रीता बहुगुणा जोशी जी ने कहा कि अभिभावकों को अपने बालक और बालिकाओं को अपनी दो आँखों कि तरह व्यवहार करना चाहिए भेदभाव बिलकुल नहीं करना चाहिए इससे महिला सशक्तीकरण को  गति मिलेगी । सरकार द्वारा पहले से ही महिला सशक्तीकरण पर कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं और महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रदेश सरकार गंभीर प्रयास कर रही है

इस मौके पर प्रख्यात इतिहासकार और जयहिंद कॉलेज मुंबई कि पूर्व प्रिन्सिपल डॉ कीर्ति नारायण, प्रज्ञा इंटरनेशनल ट्रस्ट के संस्थापक श्री प्रमिल द्विवेदी , पत्रकार कुलसुम तलहा , ताहिरा हसन,इन्कम तक्ष कमिश्नर मीनक्षी सिंह , एमिटी लखनऊ कि अनिला सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

https://www.youtube.com/watch?v=EDLtmFX4w9o


अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here