Join us 9918956492
फोटो-बांसी के प्राथमिक विद्यालय सोनारी में बच्चों को निःशुल्क बैग वितरित करते कुंवर अभय प्रताप सिंह
बांसी सिद्धार्थनगर। शिक्षा के स्तर में आमूलचूल सुधार करने की प्रदेश सरकार ने योजना पूरी कर ली है। प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति में बदलाव लाकर शिक्षा को नयी गति दी जायेगी जिससे उसमें अध्ययन करने वाले बच्चें पूरी तरह से मजबूत बनकर अपनी आगे की पढाई गुणवत्तापरक ढंग से कर सके।
यह बांते विधायक व कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह के पुत्र कुंवर अभय प्रताप सिंह ने नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सोनारी में शुक्रवार को आयोजित निःशुल्क बैग वितरण समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होने कहा कि प्रदेश तथा केन्द्र की भाजपा सरकार प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। शीध्र ही विद्यालयों में व्यापक परिवर्तन दिखने लगेगा। उन्होने इस अवसर पर 134 बच्चों को स्कूली बैग प्रदान किया। विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी बांसी शिव कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में भावी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए विद्यालयों में पठन पाठन सुचारू बनाये रखने की अपील की। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुमन राय ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की व्यवस्था चाक चैबन्द रखने का भरोसा दिलाया। इस दौरान वार्ड सभासद आशा यादव समेत मनोज यादव,प्रभाष्कर राय,संध्या पाण्डेय, शालिनी राय,श्रीमती अरसी मुस्तफीज,सीमा,अभिषेक त्रिपाठी,संकुल प्रभारी ईशा खां,अभय,पूनम,रेशमी,अनीता,सुशीला आदि लोग मौजूद रहे।