यूपी के बंटवारे में ही प्रदेश का विकास छुपा है, राजनैतिक दल प्रदेश के बंटवारे का केवल नाटक करते है : बाबा आर के देव

0
145

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA………………..
यूपी के बंटवारे में ही प्रदेश का विकास छुपा है, राजनैतिक दल प्रदेश के बंटवारे का केवल नाटक करते है : बाबा आर के देव


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बंटवारे को लेकर राजधानी के प्रेस क्लब में सोमवार को फेडेरशन फॉर न्यू स्टेट की तरफ से संगोष्ठी का आयोजन किया गया । फेडेरशन के अध्यक्ष बाबा आर के देव तोमर ने कहा कि यूपी की पूर्ववर्ती सरकारों ने उत्तर प्रदेश के बंटवारे को लेकर जनता से बहुत से वायदे किये पर ये मुद्दा कभी लोकसभा में नहीं उठाया जिसका खामियाजा बसपा व सपा को सरकार गंवा कर उठाना पड़ा । उन्होनें कहा कि यूपी इतना बड़ा राज्य है कि इसके छोटे टुकड़े किये बिना विकास संभव नहीं है । प्रदेश का एक हिस्सा उत्तराखण्ड बनाया गया था जिसकी आय इस समय यूपी से अधिक हो गयी है । बाबा ने कहा कि राजनैतिक दल राज्य के टुकड़े करने की बात तो करते है पर इसके लिये कोई निश्चित रूपरेखा नहीं बना पाते है । उत्तर प्रदेश को बुन्देखण्ड, पूर्वान्चल और पश्चिमी यूपी जैसे भागों में बांटने की बात करते हुए कहा कि फेडेरशन ने पहले भी झारखण्ड, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़ तथा तेलंगाना राज्यों के बंटवारे में अहम भूमिका निभाई है और अब यूपी की बारी है ।
फेडेरशन के जनरल सेक्रेट्ररी कर्नल सुधीर चौधरी ने कहा कि ये राजनैतिक दल सोचते है कि प्रदेश के छोटे छोटे टुकड़े करने की बात करो तो वोट आसानी से मिल सकता है और जनता को विश्वास दिलाया जा सकता है कि छोटे प्रदेश में जल्दी विकास किया जा सकता है । इसीलिये ये राजनैतिक दल अपने घोषणापत्रों में छोटे राज्यों की बात प्रमुखता से कहते नज़र आ जाते है ।
संगोष्ठी में वक्ताओं ने उत्तर प्रदेश को छोटे – छोटे राज्यों में बांटने की अपील करते हुए प्रदेश के पुनर्गठन की बात रखी । संगोष्ठी को बाबू लाल तिवारी, भरत सोनकर, अबशर अहमद, अशोक बरार तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश, बुन्देखण्ड व पूर्वान्चल से आये हुए प्रतिनिधियों ने भी सम्बोधित किया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here