या हुसैन के नारों से गूंजा शहर

0
160

join us-9918956492———-

या हुसैन के नारों से गूंजा शहर

बलरामपुर/तुलसीपुर नगर मे मोहर्रम की सातवी का जुलूस नगर भ्रमण करते हुये कत्ले हुसैन  असल मे मरके यजिद हैं इस्लाम जिन्दा होता है हर क्रबला के बाद बड़े ही अमनो अमान के साथ या हुसैन के नारो के साथ निकला।जुलूस मे लोगों ने जुल्फाकार के साथ पुरवा नई बाजार से होते हुये हनुमान गढ़ी से जरवा रोड़ से होकर लोगों ने जुलूस को अदब के साथ निकाला।जुलूस हर साल की तरह इस  साल भी जिम्मेदारों के साथ अनेकता में एकता का परिचय देते हुये जुलूस को सम्पन्न कराया।जुलूस को सम्पन्न कराने मे प्रशासन व नगर के सम्मानित लोगों का बड़ा ही सहयोग रहा।

अनवार अहमद की रिपोर्ट———–

https://www.youtube.com/watch?v=5_-byR-rYEE


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here