मुख्यमंत्री के आश्वासन पर विद्यालय पहुँचे शिक्षामित्र किया शिक्षण कार्य स्कूलों की व्यवस्था पटरी पर लौटी

0
190
PANCHDEV YADAV
मुख्यमंत्री के आश्वासन पर विद्यालय पहुँचे शिक्षामित्र  किया शिक्षण कार्य स्कूलों की व्यवस्था पटरी पर लौटी
काकोरी लखनऊ एक सप्ताह से परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा मित्रों के समायोजन निरस्त होने पर शिक्षा मित्रों के आंदोलन की वजह से पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी पढ़ाई लिखाई बुधवार को सुचारु रूप से चलती नजर आया
काकोरी ब्लाक के ईंटगांव शिवरी, इमली तला, बहरू, दसदोई, करझन अमेठिया, आजमपुर पहिया सहित दर्जनों स्कूलों में बच्चे पढ़ाई करते हुए मिले वहीं शिक्षा मित्रों के चेहरे पर परेशानी साफ नजर आ रही थी लेकिन फिर भी शिक्षण कार्य में व्यस्त थे प्राथमिक विद्यालय गुरदीन खेडा के शिक्षा मित्र एवं शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष लखनऊ सुशील कुमार यादव भी बच्चों को पठाते दिखाई दिए उन्होंने ने बताया कि जब मुख्यमंत्री ने कहा है कि पंद्रह दिन में शिक्षा मित्रों की समस्याओं का समाधान कर देंगे तो आंदोलन करने का कोई मतलब नहीं है शिक्षा मित्रों को पूरा भरोसा है कि मुख्यमंत्री जी समस्याओं का समाधान कर देंगे
—————————————————————————————————————–
डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here