मिक्की हाउस में बाल मेले का दूसरा दिन, प्रमोशन के लिये स्कूलों ने लगाये स्टाल

0
293

मिक्की हाउस में बाल मेले का दूसरा दिन, प्रमोशन के लिये स्कूलों ने लगाये स्टालरोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति द्वारा आयोजित किया गया बाल मेला
यूरो किड्स स्कूल की प्रिंसिपल निकिता गुप्ता ने प्रमोशन के लिये लगाया स्टाल
कई स्कूलों के बच्चों को लेकर आये टीचर, भिन्न भिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने लिया भाग
जादू, म्यूजिक, बैण्ड, कुर्सी, बोरा, अमरूद दौड़ आदि हुईं प्रतियोगितायें

कानपुर महानगर| रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति द्वारा किदवईनगर के मिक्की हाउस में आयोजित किये गये तीन दिवसीय विशाल बाल मेले के दूसरे दिन जनसैलाब उमड़ पड़ा| निःशुल्क बाल मेले में बच्चों की भारी भीड़ दिखी| दूसरे दिन मेले का उद्घाटन उप मुख्य परवीक्षा अधिकारी महिला कल्याण निदेशालय लखनऊ पुनीत कुमार मिश्रा ने किया|

क्लब के निदेशक वरिष्ठ समाजसेवी नीत कुमार नितिन द्वारा आयोजित किये गये इस बाल मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों का विकास और नन्हें मुन्नों को समाज की विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से जोड़ना व बिना किसी शुल्क के अच्छे से अच्छा बाल मनोरंजन कराना है|
चल रहे मेले में दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं में सुलेख, कविता, अमरूद दौड़, कुर्सी दौड़, बोरा दौड़, एडवेंचर, घोड़े की सवारी, कठपुतली, स्वास्थ्य शिविर, खाने पीने के स्टाल एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया|
मिक्की हाउस में चल रहे इस बाल मेले में जी ब्लाक किदवईनगर स्थित यूरो किड्स की प्रिंसिपल निकिता गुप्ता ने स्कूल के प्रमोशन हेतु स्टाल लगाया| निकिता गुप्ता की टीम हिमांशू गुप्ता, खुश्बू भक्तानी, आरती शर्मा, नम्रता मिश्रा, स्मृति श्रीवास्तव आदि ने मेले में आये बच्चों के अभिभावकों को पेम्पलेट्स बाँटकर स्कूल की खूबियों और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी|
वहीं मेहर अली इस्लामियां स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन चौहान स्कूल के एक सैकड़ा बच्चों को लेकर मेला स्थल पहुँची| शिक्षिकाओं मुस्कान, जोया, फौजिया, दरक्शा आदि ने बच्चों को मेले में बड़ी शालीनता से संभालते हुये मनोरंजन कराया|
साथ ही बर्रा के रघुवंश एकेडमी ने भी प्रमोशन के लिये स्टाल लगाया जिसमें डायरेक्टर देवेन्द्र प्रताप, प्रधानाचार्या निशा सचान, अमिता शर्मा, दीप्ती त्रिवेदी, आदि लोग मौजूद थे|
मेले में विजेता प्रतिभागियों को क्लब के निदेशक नीत कुमार “नितिन” द्वारा पुरुस्कृत किया गया|
इस अवसर पर मुख्य रूप से निदेशक नीत कुमार नितिन, कमलाकांत तिवारी, देवेन्द्र प्रताप सिंह, साइंस मल्होत्रा, विश्वजीत सिंह राठौर,  अशोक सिंह (झब्बू), अनुज कुमार सेन, प्रवेश सिंह चौहान (मुन्ना भइया), देव बक्शी, गौरव सचान, धर्मेन्द्र ओझा, प्रदीप पाण्डेय, रमाकांत तिवारी, अमन पाण्डेय, अभिषेक सिंह, योगेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे|

सर्वोत्तम तिवारी की रिपोर्ट


9918956492 को अपने मोबाइल में avadhnama news के नाम से सेव करे और अपना नाम जिला हमे व्हाट्सएप्प करें 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here