मामूली विवाद में महिला को भू माफिया ने मारी गोली हालत गम्भीर

0
314
मामूली विवाद में महिला को भू माफिया ने मारी गोली हालत गम्भीर
लखनऊ ।पीजीआई थाना क्षेत्र के जगत खेड़ा में मामूली जमीनी विवाद को लेकर दबंग भू माफिया ने दलित महिला को गोली मार दी जिससे महिला घायल होकर गिर पड़ी फिर गाँव में हड़कम्प मच गया।दबंग आरोपी ने ग्रामीणों को आता देख भागने लगा तो ग्रामीणों ने दौड़ा कर पीछा किया लेकिन आरोपी भागने में सफल रहा फिर ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना दी। सुचना पर पहुँची पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी ले गए हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार दलित महिला लीलावती(45)अपने जमीन पर निर्माण कार्य करवा रही थी।
तभी गांव के ही दबंग बनवारी लाल यादव आकर निर्माण कार्य रुकवाने लगा इसी को लेकर मामूली विवाद होने लगा तभी दबंग ने रिवाल्वर निकाल कर गोली मार दी घायल महिला जमीन पर घायल अवस्था में गिर पड़ी तभी आस पास के लोग दौड़ पड़े तभी मौका देख कर आरोपी भाग निकला इखट्टा भीड़ ने आरोपी के इनोआ में ईंट पत्थर मार कर शीशे तोड़ डाले लेकिन आरोपी भागने में कामयाब हो गया सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल महिला को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहाँ उपचार चल रहा है बताया जा रहा है हालत नाजुक बनी है पुलिस ने बताया आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामलों में शामिल दबंग बनवारीलाल यादव ने मामूली विवाद के बाद गोली मार दी, जिससे महिला घायल होकर गिर पड़ी,गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े तो बनवारी लाल मौके से भागने लगा, भीड़ बढ़ती देख,बनवारीलाल ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, और भाग निकला, लेकिन इसकी इनोवा के शीशे ग्रमीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल ट्रामा सेंटर लेकर गयी,जहाँ महिला का उपचार चल रहा है। वहीं बनवारीलाल यादव, उसके पिता गोपी चंद  यादव,और बेटे हिमांशु यादव को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है।गांव वालों ने बताया लीलावती के पति दूध का व्यापार करते है इनके पांच बच्चे भी है।ये अपने पति रोहतम रावत, पाँच बच्चों पूनम,सोनम,शालू,गौरव, सौरभ  के साथ जगत खेड़ा, कल्ली पश्चिम पीजीआई में रहते हैं।पीजीआई इन्स्पेक्टर ने बताया पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
———————————————————————————————————————
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here