पढ़े पूरी खबर ———————-
मनव्वर रिज़वी
अपनी मांगों के समर्थन में पासपोर्ट कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
मांगे पूरी न होने पर 31 जुलाई को हड़ताल पर रहेंगे पासपोर्ट कर्मी
गोरखपुर । ऑल इंडिया पासपोर्ट स्टाफ एसोसिएशन की सेंट्रल कमेटी के आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों जैसे कैडर रिव्यू, रिवीजन ऑफ रिक्रूटमेंट रूल, ट्रांसफर पालिसी, डेप्यूटेशन ऑफ एपीओ, प्रमोशन इत्यादि लंबित मांगों के प्रति मंत्रालय की उदासीनता से त्रस्त होकर पासपोर्ट कर्मियों ने शुक्रवार को भोजनावकाश में गोरखपुर पासपोर्ट सेवा केंद्र के बाहर अपनी मांगों के समर्थन में नारे बाज़ी करते काला फीता लगाकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व आर0पी0 ठाकुर ने किया। उन्होंने बताया कि संपूर्ण भारतवर्ष के लगभग 400 पासपोर्ट कर्मियों का शिक्षण सत्र के मध्य में ही दूरस्थ स्थानों पर स्थानांतरण कर दिया है । उन्होंने बताया कि छोटे कर्मचारियों से लेकर गंभीर बीमारियों से ग्रस्त एवं महिला कर्मचारियों को भी नहीं बख्शा गया है । यहां तक की जिन कर्मचारियों के रिटायरमेंट में बहुत थोड़ा समय बचा है उन्हें भी एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में स्थानांतरित कर दिया गया है। बताते चलें कि पासपोर्ट सेवा केंद्र में तैनात कर्मियों का स्थानांतरण बहुत ही कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान पर करने का प्रचलन है । ऐसे में जो कर्मचारी गंभीर रोगों से ग्रसित हैं उनके लिए हर तीसरे माह या उससे कुछ ज़्यादा समय बाद एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरण द्वारा भेजे जाने पर उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । ऐसे में उसी कर्मचारी को किसी दूसरे प्रदेश में भेजने पर उसे और उसके परिवार को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । गोरखपुर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने बताया कि यह विरोध-प्रदर्शन भारतवर्ष के समस्त पासपोर्ट कार्यालय एवं पासपोर्ट सेवा केंद्रों में कार्यरत पासपोर्ट कर्मियों द्वारा किया जा रहा है और कर्मचारी अपनी उचित मांगों को लेकर अंतिम लड़ाई लड़ने के लिए कमर कसे हुए हैं । इसी क्रम में आगामी 31 जुलाई को पासपोर्ट सेवा केंद्र पर विरोध प्रदर्शन एवं हड़ताल का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर सैमुअल कुंजूर, शिव कुमार त्रिपाठी, राकेश कुमार, रामपूजन गौतम, संजीव अरोरा, राम लखन, सुधाकर मिश्रा आदि तमाम पासपोर्ट कर्मी मौजूद रहे।
——————————————————————————————————————
डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
Also read