महिलाओं का जागरूक होना कितना काम आता है -स्वाति सिंह से सीख सकते हैं….

0
148

महिलाओं का शिक्षित होना औऱ महिलाओं का जागरूक होना कितना काम आता है यह बात आप स्वाति सिंह से सीख सकते हैं….
स्वाति सिंह एमएससी हैं लेकिन शादी के बाद वह मात्र घर परिवार और बच्चों में ही व्यस्त रहती थी …दूर-दूर तक उनका राजनीति से कोई वास्ता नहीं था उनके पति दयाशंकर सिंह राजनीति में थे लेकिन जब उनके पति दयाशंकर सिंह ने मायावती जी के ऊपर अभद्र टिप्पणी किया उस पर उन्हें जेल जाना पड़ा उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया गया मगर कहते हैं ना कि भारतीय हिन्दू महिला चाहे तो यमराज से भी अपने पति को वापस ला सकती है जिसका उदाहरण सती सावित्री ने दिया है ठीक यही काम स्वाति सिंह ने किया…. बसपाई गुंडे लखनऊ के जीपीओ चौक में बैठकर नसीमुद्दीन सिद्दीकी के अगुवाई में नारा लगा रहे थे कि दयाशंकर अपनी बेटी को पेश करो हम उसके साथ बलात्कार करेंगे ।। अपनी 14 साल की बेटी के लिए मायावती के बेहद प्रिय नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के ऐसे बात सुनकर एक मां का कलेजा हिल गया और उन्होंने मीडिया में आकर जो शेरनी की का रौद्र रूप दिखाया उस से पूरी बाजी पलट गई यहां तक कि खुद मायावती भी स्वाति सिंह से डर गई और मायावती को प्रेस कांफ्रेंस करके नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नारों पर सफाई तक देनी पड़ी । महज 12 घंटो के अंदर स्वाति सिंह ने पूरी की पूरी बाजी पलट दी थी.

जो बीजेपी यूपी में बैकफुट पर चली गई थी उसी बीजेपी को स्वाति सिंह ने अपने तर्कों अपने धारदार बातों अपने धारदार दलीलों से फ्रंट फुट पर ला दिया इतना ही नहीं कई इंग्लिश चैनलों पर स्वाति सिंह धारदार धारा प्रवाह अंग्रेजी में बहस करती नजर आई स्वाति सिंह के दलीलों से स्वाति सिंह के रुप से BJP का हाईकमान बहुत प्रभावित हुआ उन्हें टिकट भी दिया गया और बेहद खुशी की बात है कि स्वाति सिंह अब यूपी में मंत्री बनने जा रही है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here