join us-9918956492————-
मोहंनलालगज में महामारी से बचने के लिये हवन कराया——
मोहनंलालगज। मोहंनलालगज के कालेबीर मंदिर पर बुधवार को क्षेत्रवाशियों की सुख समृद्धि रोग मुक्त रहने के लिये विशाल हवन यज्ञ का आयोजन किया गया गया इस मौके पर मंदिर सीमित के देवेंद्र पांडे लल्लू द्विवेदी, गोपाल शुक्ला मौजूद रहे। सीमित के मोहन दीक्षित ने बताया कि पिछले साल मोहनंलालगज इलाके में डेंगू जैसी फैली महामारी में करीब दो दर्जन लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद 6 सितंबर को कालेबीर मंदिर पर ग्रामीणों ने रोकथाम के लिये हवन कराया था जिसके बाद मौतों का सिलसिला रुका था इसको लेकर इस बार भी ग्रामीणों ने बुधवार को हवन कराकर इलाके की सुख समृद्धि की कामना की है|
https://www.youtube.com/watch?v=kMFCjzj29nE&t=1s