महमूदनगर में शनिवार, 24 फरवरी को लगेगा निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर
मलिहाबाद लखनऊ।आगामी शनिवार को कन्या विद्यालय,महमूदनगर में “आयुष आपके द्वार योजना” के तहत एक दिवसीय निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाकर मरीजों को औषधियों का वितरण किया जायेगा। शिविर का उदघाटन ग्राम प्रधान श्रीमती हिना परवीन व श्री रिजवान अहमद द्वारा किया जायेगा।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 सपना ने बताया कि शिविर में जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ0 चन्द्रगोपाल पाण्डेय, चिकित्साधिकारी डा0 बी0डी0 पांडेय तथा डा0 वंदना वर्मा भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर डा0 सपना गुप्ता ने क्षेत्रीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर चिकित्सा सेवाओं का लाभ प्राप्त करने की अपील की।
पंचदेव यादव की रिपोर्ट