BRIJENDRA BAHADUR MAURYA………………….
मध्यान्चल में दलित अभियन्ताओं को तैनाती मिलने के लिये दोपक्षी वार्ता सम्पन्न हुई
लखनऊ । उ0प्र0 पावर आफिसर्स एसोसिएशन की प्रान्तीय कार्य समिति के अध्यक्ष के0बी0 राम व कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के निर्देश पर मध्यांचल कम्पनी में दलित अभियन्ताओं की अनेकों समस्याओं को लेकर पावर आफिसर्स एसोसिएशन के अतिरिक्त महासचिव अनिल कुमार, सचिव आर0पी0 केन व लेसा अध्यक्ष अजय कुमार ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक अरविन्द राजवेदी से शुक्रवार को मुलाकात की और 6 बिन्दुओं पर एक प्रपत्र सौंपा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रबन्ध निदेशक से वार्ता के दौरान यह मुद्दा उठाया कि पिछली सपा सरकार के दलित विरोधी मानसिकता के कारण पूरे मध्यांचल कम्पनी में ज्यादातर जिलों में दलित अभियन्ताओं को सम्मानजनक तैनाती नहीं दी गयी थी और अनेकों अभियन्ता वर्षों से सम्बद्ध हैं। उदाहरण के तौर पर 10 अधीक्षण अभियन्ता के पद हैं, जिसमें मात्र एक दलित अधीक्षण अभियन्ता है। इसी प्रकार 26 अधिशासी अभियन्ता वितरण के पद हैं, जिसमें मात्र 4 दलित अधिशासी अभियन्ता हैं। इसी प्रकार लेसा में 54 उप खण्ड अधिकारी के पद हैं, जिसमें मात्र 9 उप खण्ड अधिकारी दलित हैं। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि सामान्य वर्ग के सहायक अभियन्ता आई0टी0 भी उप खण्ड में तैनात किये जाते हैं, लेकिन दलित अभियन्ताओं पर कोई ध्यान नहीं देता। पदाधिकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि दलित अभियन्ताओं के खिलाफ छोटी-छोटी मनगढ़ंत शिकायतों पर भी कार्यवाही की जाती है, लेकिन वहीं सामान्य वर्ग के अभियन्ताओं की शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया जाता है।
वार्ता के दौरान मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक अरविन्द राजवेदी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि मेरे कार्यकाल में किसी के साथ भेदभाव पूर्ण कार्यवाही नहीं की जायेगी, सभी को सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाने के लिये समान अवसर प्रदान किया जायेगा, जिससे वह अपना सहयोग दे सकें।