Brijendra bahadur maurya
राजधानी लखनऊ में आभा जगत ट्रस्ट 8 मई से 14 मई 2017 (मां शक्ति स्वरूपा)तक मदर्स डे को ध्यान में रखते हुए मदरस्वीक मनाने जा रहा है जिसमे अलग-अलग दिन में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जो माताओं को समर्पित होगा
कार्यक्रम की रुपरेखा
8 मई-माताओं के साथ कुछ पल मस्ती व खुशी स्थान कैंटोमेंट वृद्धा आश्रम निकट एसएफ क्वाटर्स समय दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक
9 मई को माताओं दइंदिरा नगर स्लम कॉलोनी समय सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक खिलौनों का वितरण किया जाएगा
10 मई को वृद्ध माताओं को मंदिर हनुमान सेतु मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे जो की शाम 4 बजे से 7 बजे तक चलेगा
11 मई कक बच्चों द्वारा माताओं को कैंटोमेंट विद्याश्रम दोपहर 4:00 बजे से 6:00 बजे तक वस्त्रो का वितरण किया जाएगा
12 मई माताओं के नाम सम्मान होगा जिसमे माताओ को सम्मान दिया जाएगा और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाएंगे।सम्मान समारोह सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक जयशंकर प्रसाद सभागार में होगा
https://youtu.be/uQyFJd8t5Fo
13 मई को अंकिता बाजपेई द्वारा शाम पाँच बजे से रिवर साइड एकेडमी पर 24 घंटे लगातार नृत्य के रिकॉर्ड के प्रयास की शुरूआत की जाएगी इसके साथ ही 14 मई को मदर्स उत्सव भी गोमतीनगर के रिवरसाइड एकेडमी विराम खंड में शाम को 5:30 से किया जाएगा।