मथुरा। नगर निगम में बिना सुरक्षा मानकों काे ताक पर रखकर चार सफाई कर्मियों को गैस चैंबर में उतार दिया। जिससे एक सफाई कर्मचारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। शहर हाेली गेट अंतापाड़ा मे सीवर लाइन में काम करते समय सफाई कर्मचारी जहरीली गैस की चपेट में आने से एक सफाई कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर हालत में 3 सफाई कर्मचारियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है हादसे में नगर निगम की लापरवाही सामने आ रही है। नगर निगम में लाखों रुपए के उपकरण खरीदे जाते हैं। मगर वह उपकरण इस्तेमाल नहीं किए जाते, और कहां जाते हैं। इसका कोई पता नहीं है बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के और सुरक्षा मानकों का पालन किए बिना ही सफाई कर्मचारियों को मोत के मुहँ में उतार दिया गया। स्पष्ट हो कि शहर के हर क्षेत्र में सीवर लाइन की सफाई का काम चल रहा है। सफाई कर्मचारियों के पास ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की कोई व्यवस्था नहीं थी। सबसे बड़ी गलती यह हुई कि सफाई शुरू होने से कुछ समय पहले ही चैम्बर खोला गया था जिससे से निकलने का मौका नहीं मिला और सफाई कर्मचारी एक के बाद एक गैस की चपेट में आते चले गए राकेश उर्फ रुपेश पुत्र निन्नू (25) बाल्मीकि बस्ती थाना कोतवाली,मथुरा।
गोविंद पुत्र पप्पू औरंगाबाद, संजय पुत्र मुन्नी प्रधान, मोहित पुत्र शंकरलाल अंतापाड़ा को नयति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
सफाई कर्मचारियों की मृत्यु से वाल्मीकि समाज में गहरा रोष और गुस्सा है। भरतपुर गेट चौकी पर बाल्मीकि समाज के लोगों ने शव को रख कर जाम लगा दिया। और जिला प्रशासन से मृतक रुपेश के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग रखी
मौके पर एसपी सिटी श्रवण कुमार, सीओ सिटी प्रीति सिंह, एडीएम रविंद्र कुमार फोर्स के पहुंच गए और बाल्मीकि समाज को समझा-बुझाकर
मौके पर तीन लाख रुपया मुआवजा मृतक के परिजनों को देकर और मृतक के परिवार से एक सदस्य को संविदा पर नगर निगम में नौकरी देने का वादा किया है। और ₹2 लाख रुपए मुख्यमंत्री कोष द्वारा दिए जाएंगे एवं 10 लाख रुपए प्रधानमंत्री के तहत दिलवाने का प्रशासन ने आश्वासन दिया और शासन से जो भी मदद मिलेगी उसे दिया जाएगा।
इस मौके पर विनेश सनवान, विक्रम वाल्मीकि, व डॉ एसप. सिंह, मुरारी चौहान आदि सैकड़ों की संख्या में बाल्मीकि समाज के लोग मौजूद थे वाल्मीकि समाज के लोगों ने बताया की जब तक मृतक परिवार के सदस्य को नौकरी का लेटर नहीं मिल जाएगा।
सफाई कर्मचारियों की हड़ताल नगर निगम मे जारी रहेगी। तब तक मृतक के परिवार वालों को न्याय नहीं दिया जाएगा।
जिला प्रभारी शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे
Also read