JOIN US-9918956492———————————————–
राजकीय पालिटेक्निक, आजमगढ़ में आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर संस्था प्रांगण में इफ्तेखार अहमद, प्रधानाचार्य द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गयी। उन्होने बताया कि पूरे उत्साह के साथ वर्ष 2011 से पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज उपस्थित सभी लोगों ने निर्वाचन की गरिमा बनाये रखने के लिए भयमुक्त होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में हम सभी वयस्क अपने मताधिकार का प्रयोग करने का शपथ ग्रहण कर संकल्प लिया है। हमारा लोकतंत्र विश्व में एक मजबूत और विशालतम प्रतिमान स्थापित करने वाला लोकतंत्र है। इसकी गरिमा अक्षुण्ण रहे यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इसी दायित्व बोध के अर्न्तगत अपने लोकतंत्र में पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शपथ को संस्था प्रांगण में दुहराया है।

उक्त अवसर पर धीरेन्द्र सिंह, जगदीश प्रसाद, कु. खुशबू गुप्ता, प्रेमानन्द्र पटेल, संतोष कुमार, अरविन्द यादव, प्रीतकमल, नित्यानन्द यादव, राजनरायण प्रसाद, अयोध्या मौर्य, रमेश प्रजापति, सैमुल्लाह अंसारी, श्याम लाल, गुलाब सिंह, कान्ता प्रसाद, ओम प्रकाश सिंह, गुलाम यजदानी, रामनगीना सिंह, कुलभूषण सिंह, अंशुमान, दुलारेराम, संजय, राजू मौर्य, राधेश्याम यादव, ओमप्रकाश, विश्वनाथ मिश्रा, पारसनाथ, संदीप, भूपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
——————————————————————————————————————
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|