भारत की सीमा घुसा में पाकिस्तान का हेलीकॉप्टर

0
185


पाकिस्तान के एक हेलीकॉप्टर ने रविवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया. मीडिया जानकारी के अनुसार जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने दोपहर करीब 12:13 बजे हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सफेद रंग के हेलीकॉप्टर ने गूलपुर क्षेत्र में सीमा के इस तरफ प्रवेश किया और कुछ देर मंडराने के बाद लौट गया. बताया जा रहा है कि सेना ने इस हेलीकॉप्टर पर फायर भी किया. प्राथमिक छानबीन के मुताबिक यह एक सिविल हेलीकॉप्टर हो सकता है. हालांकि अभी मामले की गहनता से छानबीन चल रही है.

नियमों के मुताबिक कोई भी हेलीकॉप्टर लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) से एक किलोमीटर के दायरे में नहीं आ सकता है. एक न्यूज एजेंसी ने दावा किया है कि जिस हेलीकॉप्टर ने हवाई सीमा पार कर जम्मू-कश्मीर में प्रवेश किया था उसमें पाक अधिकृत कश्मीर के वरिष्ठ अधिकारी व नेता राजा फारुक हैदर खान सवार थे. अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान मीडिया ने भी संबंधित हेलिकॉप्टर में खान के मौजूद होने का दावा किया था.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here