मनव्वर रिजवी की खास रिपोर्ट
एक हफ्ते से है चेचक से लोग परेशान
गोरखपुर । भटहट क्षेत्र के महरी गांव मे एक हफ्ते से चेचक से लोग परेशान है लेकिन स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार कुंभकर्ण की नींद सोये हुए हैं। उधर चेचक का प्रकोप लगातार जारी है । मौके पर देखा गया कि बच्चे, नवजवान, औरते चेचक से ज्यादा प्रभावित है। उसमे से कई बच्चे बिस्तर पर पड़े मिले।
गावं मे लगभग एक हफ्ते से आई चेचक से लोग परेशान है। गावं वालो ने बताया कि छोटी चेचक एवं बड़ी चेचक ने लोगो को अपने आगोश मे ले रखा है। क्षेत्र के महरी गावं मे हिमांशू 15 वर्ष पुत्र बिरबल यादव, शिवम 13 वर्ष पुत्र दीनदयाल यादव, अनिकेत 9 वर्ष पुत्र मनोज यादव, बिनरावती यादव 17 वर्ष पुत्री श्रीरामबेलास यादव, प्रमा यादव 12 वर्ष पुत्री अरविन्द यादव, अनूसका 3 वर्ष पुत्री मनोज यादव, रूकमड़ी देवी 35 वर्ष पत्नी राकेश निषाद, श्रीकान्त 20 वर्ष पुत्र शकंर निषाद, पूजा 7 वर्ष पूत्री छोटू यादव, आंचल 6 वर्ष पुत्री शिवशकंर सिह । एैसे तमाम बच्चे, जवान और औरतें हैं जो चेचक से पीड़ित है।
गावं वाले चेचक से बचने के लिऐ देसी नुस्खा अपना रहे है और पूरे गावँ में दहशत का माहौल है। गावं कि दलित बस्ती का हाल तो और भी बुरा है । लगभग सभी घरो मे छोटी चेचक एवं बड़ी चेचक का प्रकोप है जबकि भटहट सीएचसी से लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर महरी गावं स्थित है। गांव वालो ने बताया की यहाँ एक हफ्ते से लोग चेचक से परेशान है। खास बात यह है कि अभी तक स्वास्थ विभाग कि कोई टीम यहाँ नही पहुची है।