बिटिया पढ़ेगी नही तो आगे बढ़ेगी कैसी,विधान सभा में मोहनलालगंज विधायक ने उठाया मुद्दा
विधान सभा मे नही है कोई बालिका डिग्री कालेज
आजादी के 70 साल बाद भी किसान और गरीबो की बेटियो को पढ़ने के लिए एक अदद डिग्री कालेज नही खुल सका।जिसके चलते इलाके की बेटियो को 40 से 50 किलोमीटर दूर पढ़ने के लिए जाना पड़ रहा है। बहुत तो ऐसे परिवार है जिनकी बेटियां केवल इसलिए नही पढ़ने जा पाई क्योकि कालेज तक भेजने के लिए उनके पास भाड़ा नही था ये बाते क्षेत्रीय विधायक अम्बरीष पुष्कर ने विधान सभा मे उठाई है।सपा विधायक अम्बरीष पुष्कर ने विधान सभा में अपने उठाये गए सवालों में इलाके की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहाकि निगोहा,नगराम सहित पूरे विधान सभा मे एक भी सरकारी डिग्री कालेज नही है।
जिसके चलते यहां की बेटियां जब पढ़ नही पा रही है तो आगे कैसे बढ़ेगी जबकि केंद्र और प्रदेश सरकारे कहती है कि बेटियां पढ़ाओ और बेटियो को आगे बढ़ाओ इससे ये साफ है कि सरकार केवल नारे देना जानती है।उस पर अमल नही विधायक अम्बरीष पुष्कर ने बताया कि निगोहां का एक मजदूर रामू अपनी बेटी को पढ़ाने के लिए दिन रात मजदूरी कर पढ़ाता चला आ रहा था।और जब इंटर की परीक्षा हो गयी और रिजल्ट के बाद आगे कालेज में दाखिला की बात कही तो माँ बाप दोनो ने आगे न पढ़ाने के लिए हाथ खड़े कर दिये कि बिटिया हम तुम्हारे कालेज के आने जाने का भाड़ा ही नही अदा कर सकते जिसके बाद बिटिया निराश हो गई इसकी जानकारी विधायक को एक कार्यकर्ता से पता चली तो विधायक ने उस बिटिया की पूरी पढ़ाई की जिम्मेदारी खुद ली है।
राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे
Also read