Sunday, August 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeबाबा रामनाथ की कुटिया मे तीन दिवसीय मेला संपन्न हुआ

बाबा रामनाथ की कुटिया मे तीन दिवसीय मेला संपन्न हुआ

JOIN US-9918956492—————————————————-
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े———————————– 
बाबा रामनाथ की कुटिया मे तीन दिवसीय मेला संपन्न हुआ
मोहनलालगंज।गोसाईगंज के घुसकर गांव मे चौवालीसवी वर्ष गांठ बांध अवसर पर बाबा रामनाथ कुटिया का तीन दिवसीय विशाल मेला के अन्तिम दिन ग्रामीण क्षेत्रो कि आधा दर्जन टीमो के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता बनी घराना टीम व उपविजेता बनी राधेश्याम डिग्री कालेज टीम के खिलाङियों को मेला कमेटी के अध्यक्ष व जिला सहकारी बैंक के पूर्व निदेशक अनिल त्रिपाठी व पराग सघं के निदेशक गणेश शंकर वर्मा ने नगद पुरूस्कार व अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया ।वही उम्दा फसल उत्पादन के लिये तीन किसानो को नगद पुरूस्कार व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।वही मगंलवार की देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मेले का समापन किया गया‌।
बाबा रामनाथ मेला समिति के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ने बताया प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बसन्त पंचमी के एक दिन पहले शनिवार को मेले का शुभारम्भ रामचरित मानस पाठ के साथ हुआ जिसके बाद बाबा के दरबार में दूसरे दिन रविवार को आयोजित विशाल भन्डारे में सासंद कौशल किशोर ,बीकेटी विधायक अविनाश त्रिवेदी,हैदरगढ विधायक बैजनाथ रावत,पूर्व एमएलसी अरविन्द त्रिपाठी(गुड्डू ),राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता अनिल दुबे,सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित जी,काग्रेसं की वरिष्ठ नेता प्रेम अवस्थी,रिटायर्ड आईएएस राम बहादुर  भाजपा नेता डा०अजय शुक्ला, बार एसोसिएशन के महामंत्री ललित मिश्रा, गोसाईगंज नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा ने पहुँचकर बाबा रामनाथ की‌ मजार पर मत्था टेकने के साथ भन्डारे में पूङी – सब्जी ,खीर ,हलुवा,चने का प्रसाद ग्रहण किया।वही सोमवार को मेले के समापन पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में फतेहपुर की घराना क्लब,मीसाँ की ज्योति क्लब,बच्चा क्लब,फ्यूजर क्लब,शाहपुर-सिदगी क्लब,राधेश्याम डिग्री कालेज टीम व बाबा रामनाथ क्लब टीमो ने हिस्सा लिया।कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीम घराना क्लब व उपविजेता राधेश्याम डिग्री कालेज टीम के प्रत्येक खिलाङी को पराग सघं के निदेशक गणेश शंकर वर्मा ने 251रूपये का नगद पुरूस्कार व पैन्ट शर्ट  का कपङा देकर सम्मानित किया गया।वही उम्दा फसल उत्पादन करने वाले बैराना के भगत यादव,हरीदासखेङा के राकेश शर्मा व राजेश वर्मा को उ०प्र०सहकारी भूमि विकास बैंक के मोहनलालगंज शाखा अध्यक्ष अशोक तिवारी ने नगद पुरूस्कार व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।वही देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के बाद मेले का समापान किया गया।
मुकेश द्विवेदी की रिपोर्ट——————————-
——————————————————————————————————————-
 अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular