फ्लैटों में चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश, मौका पड़ने पर चला देते थे गोलियां

0
150

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA………………..

फ्लैटों में चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश, मौका पड़ने पर चला देते थे गोलियां
रंगे हाथों 5 शातिर अपराधी गिरफ्तार


लखनऊ । राजधानी सहित पूरे प्रदेश में मथुरा सर्राफा काण्ड के चलते जबरदस्त हडताल और व्यापारियों का गुस्सा झेलने के बाद राजधानी पुलिस को थोडी राहत तब मिली जब एसएसपी आवास पर एसपी ट्रान्स गोमती दुर्गेश कुमार ने फ्लैटों में चोरी करने वाले बड़े गिरोह का खुलासा किया । उन्होनें बताया कि शुक्रवार सुबह गुडम्बा थानाक्षेत्र में 100 नम्बर पर सूचना मिली कि पॉच संदिग्ध व्यक्ति मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के पास देखे जा रहे है । सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक गुडम्बा राज कुमार सिंह एल्डिको ईडेन अपार्टमेन्ट, कुर्सी रोड़ पहुंचे । अपार्टमेन्ट के गार्ड को साथ लेकर जब पुलिस छानबीन करने लगी तो एक फ्लैट ले पुलिस पर फायर किया गया । बदले में पुलिस दो राउण्ड फायरिंग करते हुए फ्लैट के अन्दर पहुंच गयी । फ्लैट के अन्दर पुलिस को सरगना श्याम वीर सिंह निवासी राजस्थान हाल पता माडल टाऊन दिल्ली, मंगूलाल निवासी लहरपुर, सीतापुर, लालजी निवासी आजमगढ़ हाल पता नरेला, दिल्ली, राम निवास निवासी लखीमपुर-खीरी हाल पता बुरारी, दिल्ली तथा विनोद कुमार जीटीवी नगर, दिल्ली को फ्लैट से चुराये गये कैश 58,080 रुपये, जेवरात, 32 बोर का देशी पिस्तौल 4 कारतूस, देशी रिवाल्वर 38 बोर एक कारतूस व खोखा, एक 315 बोर का तमन्चा जिन्दा कारतूस, काले तथा नीले रंग के बैग, ताला कटर, तीन सब्बल, हथोड़ी और पेंचकस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया । दुर्गेश कुमार ने बताया कि ये अन्तर्जनपदीय गिरोह रात में राम मनोहर लोहिया पार्क में एकत्र हो कर रेकी करता था और फिर बन्द फ्लैटों को अपना निशाना बनाता था । ये गिरोह फ्लैट से केवल कैश और जेवरात चोरी में विश्वास रखता है और चोरी के बाद कहीं इकठ्ठा हो कर चोरी के माल का बंटवारा करके सब अलग अलग स्थानों पर चले जाते है । पूछताछ में अभियुक्तों ने दिल्ली में जेल जाने के साथ गुडम्बा, गोमती नगर, चिनहट तथा गाजीपुर में चोरी करने की बात स्वीकार की है और पुलिस टीम दिल्ली जाने के साथ साथ अन्य थानाक्षेत्रों से मिली सीसीटीवी फुटेज का मिलान कर रही है ।
एसएसपी दीपक कुमार ने पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के नकद पुरस्कार तथा क्षेत्राधिकारी गाजीपुर दिनेश कुमार पुरी को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here