फ्लाइट में अचानक यात्रियों के नाक और कान से खून निकलने लगा, जानिए उसके बाद क्या हुआ…

0
221


मुंबई से जयपुर जा रही Jet Airways की उड़ान मे कैबिन क्रू की लापरवाही के कारण फ्लाइट मे मौजूद सौ से ज़्यादा यात्रियों की जान पर बन आई.

क्रू के मेंबर केबिन प्रेशर रेगुलेट करना भूल गए जिससे हवा का दबाव बढ़ते ही नाक और कान से खून निकलने लगा था. फ्लाइट मे सवार 166 यात्रियो में 30 यात्रियो के नाक और कान से खून निकालने लगा. यात्रियो की हालत बिगड़ते देख विमान की तत्काल लैंडिंग कराई गयी.

एविएशन रेगुलेटर DGCA (डायरेक्टोरेट जनलर ऑफ सिविल एविएशन) के एक अधिकारी ने बताया कि जेट एयरवेज B737 एयरक्राफ्ट (9W 697) के 166 यात्रियों में से 33 ने एयर प्रेशर की वजह से नाक और कान से खून निकलने की शिकायत की थी.

अधिकारी ने कहा, ‘उड़ान के दौरान क्रू हवा का प्रेशर रेगुलेट करना भूल गया जिसकी वजह से केबिन का प्रेशर मेंटेन नहीं हो पाया. इसके बाद कुछ यात्रियों को ऑक्सिजन मास्क लगाया गया.’ अधिकारी ने कहा कि जेट एयरवेज के इस प्लेन के सभी क्रू मेंबर को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है. एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इनवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने इस मामले में जांच शुरू कर दिया है. हवा का दबाव बढ़ने के बाद जेट एयरवेज में यात्रियों की हालत कुछ ऐसी थी.

 

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here