फोम पार्टी में बरसा रंग, जमकर झूमा जेसीआई परिवार

0
171
फोम पार्टी में बरसा रंग, जमकर झूमा जेसीआई परिवार
गंगा मेला पर फोम पार्टी में जेसीआई सदस्यों ने मचाया धमाल
हर्बल गुलाल से रंगे लोग, गानों की धुन पर खूब थिरके
कानपुर महानगर। ऐतिहासिक गंगा मेला के उपलक्ष्य में जेसीआई ब्रम्हावर्त ने एक विशाल होली मिलन समारोह आयोजित किया। फोम पार्टी के नाम से हुये इस आयोजन में लोगों ने एक दूसरे को जमकर रंगा और गानों की धुन पर खूब ठुमके लगाये।
कानपुर में मैनावती मार्ग स्थित अग्रवाल फार्म हाउस में चले इस होली मिलन समारोह का नजारा देखने लायक था। जेसीआई ब्रम्हावर्त के सदस्यों ने इस दौरान हर्बल रंगों से जमकर होली खेली। फोम पार्टी में लोगों ने एक दूसरे को खूब लाल पीला किया। इस खुशी के माहौल में लोग एक दूसरे का मुँह मीठा कराते हुये गले मिल रहे थे।
जेसीआई ब्रम्हावर्त द्वारा इस फोम  पार्टी का किया गया आयोजन कानपुर में पहली बार हुआ। हुये इस अनोखे अंदाज के आयोजन पर जेसीआई का मानना है कि फोम के प्रयोग से पानी की बचत के साथ साथ मिलावटी रंगों के कारण होने वाली त्वचा की बीमारियों से भी बचा जा सकता है। इस होली मिलन समारोह में रंग खेलते समय पानी की जगह फोम का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान सफेद फोम में रंगे हुये ठुमका लगाते लोग ऐसे लग रहे थे मानों जैसे बादलों में घिरे हुये हों। महिलाओं ने इस पार्टी में झूमते हुये जमकर मस्ती की। कार्यक्रम में मटकी फोड़ना, हर्बल रंग गुलाल, पानी के गुब्बारे सहित कई व्यवस्थायें थीं। इस भव्य होली मिलन समारोह में लोगों ने गले मिलकर एक दूसरेको पान खिलाया। साथ ही सबके उज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस पार्टी के दौरान जेसीआई ब्रम्हावर्त के मीडिया प्रभारी रोहित कुमार भगत, अशोक खंडेलवाल, अभिषेक गुप्ता, करन अग्रवाल, हिमांशू निमानी, संदीप अग्रवाल, अजय सरावगी, सहित जेसीआई के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
सर्वोत्तम तिवारी की रिपोर्ट
———————————————————————————————————————
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here