फिल्म पद्मावत के बाद इस फिल्म का विरोध शुरू

0
129

JOIN US-9918956492————————————————
पद्मावत के तुरंत बाद अब राजस्थान में फिल्म मणिकर्णिका को लेकर विरोध शुरू हो गया है. इस फिल्म के विरोध में भी करणी सेना साथ है. हालांकि, इसका मूल विरोध राज्य की सर्व ब्राह्मण सभा कर रही है. उन्हें झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर बन रही इस फिल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति है. फिल्म का विरोध दूसरे राज्यों में फैल सकता है.


क्या है लक्ष्मीबाई का ब्राह्मणों से रिश्ता
ब्राह्मणों का कहना है कि रानी लक्ष्मीबाई ब्राह्मण परिवार में पैदा हुईं थीं. उनका जन्म वाराणसी जिले के भदैनी में 19 नवम्बर 1828 को हुआ. उनका बचपन का नाम मणिकर्णिका था. लेकिन उन्हें मनु भी कहा जाता था. उनके पिता मोरोपन्त तांबे मराठा बाजीराव की सेवा में थे.
सन् 1842 में मनु का विवाह झांसी के मराठा शासक राजा गंगाधर राव नेवालकर के साथ हुआ. वो झांसी की रानी बनीं. विवाह के बाद उनका नाम लक्ष्मीबाई रखा गया. 21 नवम्बर 1853 को उनके पति राजा गंगाधर राव की मृत्यु हो गयी.

विवाद की वजह
सर्व ब्राह्मण महासभा का कहना है कि रानी लक्ष्मीबाई का चित्रण फिल्म में आपत्तिजनक तरीके से किया जा रहा है. उनकी जीवनी में तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है और ऐसी बातें फिल्म में दिखाए जाने की बात पता चली है, जो ब्राह्मण महासभा को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं.

क्या है आपत्तिजनक 
दरअसल लेखिका जयश्री मिश्रा ने दस साल पहले रानी लक्ष्मीबाई पर एक किताब लिखी थी. जिसमें ये कहा गया था कि रानी पति के निधन के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी के अंग्रेज एजेंट राबर्ट एलिस से प्यार करने लगी थीं. ब्राह्मण सभा का कहना है कि उन्हें पुख्ता तौर पर सूत्रों से पता चला है कि फिल्म में इस प्यार की शूटिंग की जा रही है. अगर ऐसा हुआ तो वो किसी हालत में न तो फिल्म की शूटिंग होने देंगे और न ही इसे रिलीज.
किताब है प्रतिबंधित
जयश्री मिश्रा ब्रिटेन में रहती हैं. उनकी किताब वर्ष 2008 में उत्तर प्रदेश में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती प्रतिबंधित कर चुकी हैं लेकिन आनलाइन स्टोर्स से ये किताब खरीदी जा सकती है. ये 212 पेजों की है. इसमें कई पेजों में रानी की प्रेम कहानी को लिखा गया है.
करणी सेना भी है साथ
जब फिल्म पद्मावत का पूरे राजस्थान में विरोध चल रहा था तब सर्व ब्राह्मण महासभा ने करणी सेना का साथ दिया था. अब उसी के बदले करणी सेना उनका साथ दे रही है.

ब्राह्मण महासभा की मांग क्या है
फिल्म निर्माता हलफनामा दें कि ऐसा कोई सीन फिल्म में शूट नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्हें फिल्म के लेखक और सलाहकार इतिहासकारों का नाम उपलब्ध कराया जाए.
कब शुरू फिल्म की शूटिंग
फिल्म की शूटिंग वर्ष 2017 में वाराणसी के घाटों पर शुरू हुई थी. फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की केंद्रीय भूमिका में कंगना रानौत हैं. जबकि सहयोगी भूमिकाओं में अंकिता लोखंडे, सोनू सूद, अनिल कुलकर्णी और जिसू सेनगुप्त. फिल्म के निर्देशक कृष हैं जबकि निर्माता हैं कमल जैन.

क्या राजस्थान में चल रही है शूटिंग
फिल्म की मुख्य शूटिंग राजस्थान में झूंझनु के मालसीसर, जयपुर के आमेर फोर्ट और जोधपुर के मेहरानगढ़ फोर्ट में हुई है. झूंझनु में शूटिंग जारी है.
फिल्म का बजट और रिलीज डेट
ये फिल्म 125 करोड़ के बजट से बनाई जा रही है. इसका रिलीज डेट इसी साल जून में है.

https://www.youtube.com/watch?v=PBLx74WM1t8


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here