प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक की सख्ती के बाद भी ओ0पी0डी0 से डॉक्टर नदारद-

0
182
 जिला अस्पताल गोरखपुर का हाल
 अवधनामा ब्यूरो
——————–
गोरखपुर । मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि अस्पतालों में डॉक्टरों की उपस्थिति 8:00 बजे तक सुनिश्चित की जाए इस संबंध में बुधवार को जिला अस्पताल गोरखपुर के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हरेराम यादव ने सभी चिकित्सक और कर्मियों की एक बैठक ली और बैठक में जीरो टालरेंस भ्रष्टाचार के खिलाफ और 8:00 बजे तक बायोमेट्रिक मशीन पर उपस्थिति दर्ज करा देने का निर्देश दिया गया था। इस आदेश के दूसरे दिन हमारे संवाददाता ने सुबह 8:15 बजे गोरखपुर जिला अस्पताल का जो हाल जानना चाहा तो लगा कि वरिष्ठ अधिकारियों और स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश का असर नहीं दिख रहा क्योंकि 8:20 तक ज्यादातर कमरे के बाहर मरीजों की भीड़ तो देखने को मिली लेकिन डॉक्टर मौजूद नहीं थे। केवल ई0एन0टी0, हड्डी और मुख दन्त विभाग में डॉक्टर मौजूद थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here