प्रधान के घर की करता है सफाई गाव से दुरी बनाई

0
229

by news informer
सफाई कर्मी प्रधान का बना चमचा
प्रधान के घर की करता है सफाई गाव से दुरी बनाई

लखीमपुर खीरी जिले के विकास क्षेत्र ईसानगर के अंतर्गत ग्रामसभा भेड़हिया में सफाई कर्मी को लेकर के लोगों की शिकायत है।

https://youtu.be/YdF1ce9JDro

उनका कहना है कि जो सफाई कर्मी ग्राम सभा में नियुक्त है वह सिर्फ प्रधान के दरवाजे की थोड़ी रोड साफ कर देता है वह भी प्राइवेट लेवर लगाकर बाकी के न ग्राम सभा में न ग्राम सभा के गांव में कहीं पर भी सफाई नहीं करता है गवर्नमेंट के हजारों रुपए लेकर के सिर्फ प्रधान के दरवाजे पर पड़ा रहता है वहीं पर चाय और खाना करके मौज मस्ती करता रहता है।

सफाई कर्मी का नाम सुनील वर्मा है
जोकि गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर खीरी का रहने वाला है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here