पौधे का इस्तेमाल कर पोलियो वायरस के खिलाफ एक नया टीका विकसित

0
187

join us-9918956492———–
वैज्ञानिकों ने पौधे का इस्तेमाल कर पोलियो वायरस के खिलाफ एक नया टीका विकसित किया है। इस खोज से वैश्विक तौर पर पोलियो को खत्म करने का मार्ग प्रशस्त होगा। नया टीका वायरस जैसे कणों (वीएलपी) से तैयार किया गया है। इसके तहत पोलियो वायरस से गैर रोगजनक वीएलपी को पौधे पर उगाते हैं। इसके तहत वीएलपी उत्पादन की सूचना ले जाने वाले जीन पौधे के ऊतकों में घुस जाते हैं। इसके बाद मेजबान पौधा इसकी ज्यादा मात्रा उत्पन्न करता है।

इसमें वह अपने खुद के प्रोटीन एक्सप्रेशन क्रियाविधि का इस्तेमाल करता है। ब्रिटेन स्थित स्वतंत्र अनुसंधान संगठन, जॉन इंस सेंटर के प्रोफेसर जॉर्ज लोमोनोसोफ ने कहा, “यह पादप विज्ञान, जंतु वाइरोलॉजी व संरचनात्मक जीव विज्ञान का एक अविश्वसनीय सहभागिता है। हमारे लिए अब सवाल है कि इसे कैसे बढ़ाया जाए। हम इसे प्रयोगशाला तकनीकी तक रोकना नहीं चाहते।”

https://www.youtube.com/watch?v=z128H3xSUCk&t=1s


डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here