तेल की कीमतों में सरकार द्वारा दी गई राहत के बाद अब दाम फिर बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी तेल की कीमतों में वृद्धि हुई.
राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 23 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 82.26 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई. वहीं डीजल 29 पैसे बढ़कर 74.11 रुपये पर जा पहुंचा है. मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. मुंबई में पेट्रोल अब 87 रुपये के पार पहुंच गया है.
Petrol and diesel prices in #Delhi are Rs 82.26 per litre (increase by Rs 0.23) and Rs 74.11 (increase by Rs 0.29) respectively. Petrol and diesel prices in #Mumbai are Rs 87.73 per litre (increase by Rs 0.23) and Rs 77.68 per litre (increase by Rs 0.31) respectively. pic.twitter.com/YLSGyeNVEp
— ANI (@ANI) October 9, 2018
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने गुरुवार को तेल की कीमतों में 2.50 रुपये तक की राहत का ऐलान किया था, जिसके बाद कई राज्यों ने भी अपनी ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी का ऐलान किया था.
केंद्र और राज्यों के इस फैसले के बाद देशभर में तेल की कीमतों में न्यूनतम 2.50 रुपये और अधिकतम 5 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन फिर शनिवार और रविवार को दाम बढ़ गए थे और यह सिलसिला आज भी जारी रहा.