पूर्व विधायक के बेटे की हत्या में आया जबरदस्त मोड़ पढ़े पूरी ख़बर

0
152

Join us-9918956492——————————-
लखनऊ : वैभव तिवारी हत्याकांड में सरेंडर की जुगत में लगे हत्यारोपी सूरज और विक्रम को पुलिस ने कोर्ट के पास से दबोचा

राजधानी के हजरतगंज इलाके में स्थित कसमंडा अपार्टमेंट में पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी के इकलौते बेटे वैभव तिवारी (28 वर्ष) की गोली मारकर हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह और सूरज शुक्ला को पुलिस ने मंगलवार दोपहर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार दोनों आत्मसमर्पण करने के लिए कोर्ट आये थे। इस बात से वाकिफ पुलिस ने कोर्ट के आसपास पहले से जाल बिछा रखा था। सूरज और विक्रम के कोर्ट के पास पहुंचते ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि आरोपियों को हजरतगंज कोतवाली लाया गया है। उनसे पूछताछ करके हत्या में इस्तेमाल .32 बोर की पिस्तौल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। बीती 16 दिसंबर की रात को वैभव तिवारी को बातचीत के दौरान गर्मागर्मी के बाद आरोपियों ने गोली मार दी थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here