पूर्वांचल को जल्द ही मिलेगी यह सौगात

0
196

पूर्वांचल का सपना एम्स और फर्टिलाइजर जल्द जमीन पर नजर आएगा। एम्स की ओपीडी में मरीजों की लम्बी कतार लगेगी तो फर्टिलाइजर में नीम कोटेड खाद बनेगी।
प्रधानमंत्री के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने धीमी गति से चल रही कार्य योजना को तेजी देनी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गोरखपुर आ रहे योगी संबंधित जिम्मेदारों के साथ भी बैठक करेंगे।

सचिवालय से आए प्रोटोकाल के अनुसार मुख्यमंत्री कमिश्नर समेत मण्डल के अधिकारियों संग कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर बैठक करेंगे।

साथ ही वे हिन्दुस्तान उर्वरक व रसायन लिमिटेड के अध्यक्ष, सह प्रबंध निदेशक, सदस्य, सचिव, उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ बैठक करेंगे।

इसके बाद एम्स के सम्बंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग व कार्यदायी संस्था के अधिकारियों संग कार्य योजना की प्रगति रिपोर्ट जानने के साथ जरूरी दिशा निर्देश देंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री पावर कार्पोरेशन और एनएचआई के अधिकारियों संग बैठक कर मण्डल की बड़ी समस्या बिजली और सड़क के बारे में दिशा-निर्देश देंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here