पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

0
1640
थाना हाईवे क्षेत्र पुलिस ने किया हत्या का खुलासा इस खुलासे में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है साथ ही हत्या में प्रयुक्त  कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है|
मथुरा जनपद में बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें थाना हाईवे पुलिस ने एक सफलता हासिल की है और दिनांक 20 /10/18 को हुई जगदीश की हत्या का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है साथ ही उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया एक कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है आपको बताते चलें मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र गांव महोली में एक व्यक्ति का शव गांव के ही कुए में  पड़ा मिला था जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी वहीं सब की सूचना पाकर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव को कुएं से बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान गांव के ही रहने वाले जगदीश के रूप में हुई थी इसका खुलासा करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपनी टीमों को लगा दिया गया था जिससे कि पता चल सके इसकी हत्या किसने की है और क्यों की है इसी क्रम में पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि गांव के ही रहने वाले मोनू उर्फ अंकित कुमार और गणपति दोनों ने साथ मिलकर इसकी हत्या की गई है इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और पकड़े गए अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया मोनू ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि मेरे मृतक जगदीश की पत्नी से अवैध संबंध थे और संबंधों के चलते मैंने जगदीश की पत्नी से कुछ रुपए उधार ले रखे थे जिसका की जगदीश मुझसे लगातार तकादा करता रहता था और मुझे खरी खोटी सुनाता रहता था वहीं गणपति उर्फ गन्नो  पर भी जगदीश के कुछ रुपए निकल रहे थे जिसको लेकर वह भी उसे आए दिन अपशब्द बोलता रहता था इसी बात को लेकर हम दोनों लोगों ने प्लान बनाकर जगदीश को दावत देने के बहाने से गांव के पास ही बने कुएं के पास बुलाया और कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा उसके बाद दोनों अभियुक्तों ने मृतक जगदीश को कुएं में फेंक दिया यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी श्रवण कुमार ने दी|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here