पीड़ित ने लगायी मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार

0
164
PANCHDEV YADAV —-
दलित को दबंगो ने पीटा 15 दिन बाद भी नही किया मुक़दमा पंजीक्रत
पीड़ित ने लगायी मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार
Symbol of law and justice in the empty courtroom, law and justice concept.
मलिहाबाद,लखनऊ।तहसील प्रशासन द्वारा दलित को आंवटित की गयी भूमि पर जब दलित मेड़बंदी करवाने गया तो गांव के ही दबंगों ने अपनी गुण्डई के बल पर दलित को मेड़ रखने से रोका,विरोध करने पर दलित को गंदी गंदी जाति सूचक गालियां देते हुए जमकर मारा पीटा। दलित द्वारा शोर मचाने पर दबंग भाग निकले,मार खाया दलित थाने पहुंचा तो पुलिस ने तकनीकी पेंच बताकर जांच करने का आश्वासन देकर चलता कर दिया। घटना के 15 दिन बाद भी दलित की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है,पुलिस से निराश दलित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी से न्याय की गुहार लगायी हैं।
कोतवाली क्षेत्र में रहीमाबाद के बांकी नगर गांव निवासी रामबालक चमार पुत्र छेदा चमार को तहसील प्रशासन द्वारा भूमि आवंटित की थी जिस पर लेखपाल ने नापकर कब्जा दिला दिया था। रामबालक विगत 28 जुलाई को उक्त भूमि पर मेड़ बांध रहे थे। तभी गांव के ही अधनान अंसारी पुत्र अजहर,सलमान अंसारी पुत्र इरफान अपने कई साथियों के साथ आये और मेड़ बांधने से मना करते हुए कहा कि यह जमीन हमारी है तब रामबालक ने आवंटन का हवाला देते हुए अपना हक जताया। इस पर आपे से बाहर हुए उक्त लोगों ने रामबालक पर जाति सूचक गंदी गंदी गालियां देते हुए जमकर मारा पीटा। घटना के बाद से दलित परिवार सदमें में है।
——————————————————————-
डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here