आजमगढ़। पिछड़ा वर्ग महापंचायत पार्टी के कार्यालय पर कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जयजयराम एडवोकेट प्रदेश महासचिव/मंडल प्रभारी आजमगढ़ एवं बालचन्द जैसवारा के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार ने कहा कि पार्टी के प्रत्याशियों ने चुनाव लड़कर पार्टी के विचारों व नीतियों के गांव गांव में जनजन तक पहुचांने का कार्य किया। चुनाव में हार-जीत तो होती ही रहती है। हमारी पार्टी ने अभी शुरूआत किया जिससे पिछड़ी जाति के लोगों ने कांग्रेस, सपा, बसपा को नकार दिया और विकल्पमें अपने हितों की प्राप्ति हेतु पिछड़ावर्ग से नाता बताने वाले माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के अगुवाई में उप्र के साथ चार राज्यो में सरकार बनवाने का महत्वपूर्ण निर्णय कर भाजपा को अपना मत प्रदान किया। लेकिन उप्र में हिन्दुत्ववादी धर्म प्रचारक माननीय आदित्यनाथ योगी को मुख्यमंत्री बनाना पिछड़ा वर्गो के साथ अन्याय हुआ। अब आप लोग अपनी कमर कस लें। तन-मन-धन के साथ बूथ स्तर पर पार्टी के मजबूत करने का संकल्प लें और सामाजिक आर्थिक राजनैतिक हक प्राप्त करने हेतु मिशन 2019 का लक्ष्य कर लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक अपने सांसद बनाकर भेजना होगा। माननीय बालकृष्णचौहान जी राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद भारत सरकार पार्टी के संस्थापक है; इन्होंने पिछड़ी जातियों के अन्याय अत्याचार के खिलाफ जो तथ्य खोजकर हम लोगों को दिया हैं जो आज तक किसी में नहीं बताया। संगठन सर्वमान्य है वह अपने बल पर परिवर्तन करती हैं आज देश झूठ व फरेब अधर्म के लोगों के हाथों में है। भारत माता की स्वतंत्रता हेतु देश में लिये बलिदान भी होना पड़ेगा। जाति पाति के भेदभाव को मिटाकर पिछड़ी जाति व दलितों को सामाजिक अधिकार दिलाना होगा। उक्त बैठक में सर्वश्री संगीता गौतम प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, श्रीमति हौशिला राजभर महासचिव महिला मोर्चा, लक्ष्मण सिंह चौहान, शिवपूजन दास उर्फ मौलवी, जय मंगल, रामलगन विश्वकर्मा, अनिल कुमार शर्मा, रामअवध यादव, रामदरस यादव उर्फ टाइगर आदि लोग उपस्थित रहे तथा अपने विचार प्रकट किया तथा संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
Also read