आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 29 पर किया चक्काजाम
मौके पर पहुंची पुलिस
गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के धरवां गांव के पास बाइक और पिकप में आमने-सामने टक्कर हो गयी। जिसमे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ढढ़नी निवासी अमन राज 25 वर्ष सोमवार की दोहपर में वाराणसी जा रहा था। तभी धरवां के पास नंदगंज की तरफ से आ रही तेज गति पिकप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद ग्रामीणों ने एनएच-29 पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही नंदगंज थानाध्यक्ष उमेश यादव मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम को समाप्त कराया और शव कोत्र कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गाजीपुर से रविंद्रनाथ सिंह की रिपोर्ट